प्रशिक्षु IAS रैना जमील ने SDM सकती का पदभार ग्रहण किया
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती (हाई टेकन्यूज )14जुलाई 2021राज्य शासन द्वारा कल 13 जुलाई को जारी अपने आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु आईएएस अफसर सुश्री रैना जमील को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सकती के पद पर पदस्थ किया गया था, जिसके अंतर्गत 14 जुलाई को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री रेना जमील ने सकती पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एसडीएम का पदभार ग्रहण किया, इस दौरान जहां तहसीलदार शिवकुमार डनसेना सहित राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों ने नव पदस्थ एसडीएम का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत,अभिनंदन किया तो वही नव पदस्थ एसडीएम सुश्री रैना जमील ने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद तहसील कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं स्वच्छता को लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही सुश्री रेना जमील ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप एसडीएम कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो एवं राजस्व विभाग से संबंधित जितने भी कार्य हैं उनके संबंध में भी त्वरित पहल करते हुए सभी कर्मचारी पूरी सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें,साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ आम नागरिकों को मिल सके इस हेतु भी सभी सकारात्मक प्रयास करें, वही सकती की नव पदस्थ एसडीएम सुश्री रैना जमील के सकती आगमन पर एसडीएम बीएस मरकाम द्वारा भी उनका स्वागत किया गया तथा दोनों ही अधिकारियों ने औपचारिक मुलाकात करते हुए जानकारी प्राप्त की ।