स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महन्त की 43 वीं पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महन्त की 43 वीं पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )23 जुलाई, 2021 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मृदुभाषी,जनप्रिय राजनेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महन्त की 43वीं पुण्यतिथि पर आज जिला मुख्यालय जांजगीर के बीडीएम उद्यान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ महंत रामसुन्दर दास, चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बीडीएम उद्यान जांजगीर में प्रसिद्ध कबीर भजन गायक श्री भारती बंधु द्वारा कबीरदास जी की साखियों पर आधारित मनमोहक, सुमधुर भजनों का गायन प्रस्तुत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने श्रद्धांजलि समारोह के पूर्व चांपा केराझरिया स्थित तपसी बाबा उद्यान में स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और प्रांगण में वृक्षारोपण किया।

हितग्राही हुए लाभान्वित –

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत 11 दिव्यांगों को मोटाराइज्ड ट्रायसायकल और हस्तचालित ट्रायसायकल प्रदान किया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत श्रीमती प्रमिला गोयल और श्रीमती ललिता बाई केंवट को 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए । निःशक्तजन उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 5 विद्यार्थियों को 6-6 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर लोरमी विधायक श्री धरमजीत सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशिकान्ता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चन्द्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल, पार्षद श्री विवेक सिसोदिया, श्री प्रिंस शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री रामविलास, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवागंन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री अर्जुन तिवारी, श्री रवि शेखर भरद्वाज, श्री चोलेश्वर चंन्द्राकर, श्री रघुराज सिह, श्री रवि पाण्डे, श्री प्रविण पाण्डे, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री दिनेश शर्मा, श्रीमती रश्मि गबेल, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री संतोष शर्मा, श्री रमेश पैगवार, श्रीमती नीता थवाईत, श्री रफिक सिद्दकी, श्री गुलजार सिंह, श्री आभाष बोस, श्री देवेश सिंह, श्री मदनलाल अग्रवाल, श्री मुरारीलाल, श्री घनश्याम सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक व जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जैजैपुर के वार्ड क्रमांक 3, पोड़ीशंकर के वार्ड क्रमांक -15 और खारी के वार्ड क्रमांक- 09 के सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

Fri Jul 23 , 2021
जैजैपुर के वार्ड क्रमांक 3, पोड़ीशंकर के वार्ड क्रमांक -15 और खारी के वार्ड क्रमांक- 09 के सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाई टेक न्यूज )23 जुलाई, 2021 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo