रोग को छिपाए नहीं उपचार कराएं – कलेक्टर,
स्पर्श-कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक,

रोग को छिपाए नहीं उपचार कराएं – कलेक्टर,
स्पर्श-कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक,

कुष्ठ मुक्त हो चुके व्यक्तियों का किया गया सम्मान

(अशोक कुमार अग्रवाल )

जांजगीर-चांपा 30 जनवरी 2021 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज स्पर्श कार्यक्रम के तहत कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग का उपचार संभव है। सामान्य लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं। इस रोग को छुपाने की आवश्यकता नहीं या सामान्य रोगों की तरह इसका भी उपचार संभव है। सभी शासकीय अस्पतालो में उपचार की निःशुलक सुविधा उपलब्ध है।
कलेक्टर ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी जी के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है। सरकार द्वारा जनजागरुकता एवं उपचार के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप कुष्ठ रोगियोें की संख्या में कमी आई है। उन्होने जागरुकता अभियान में स्वस्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, एनजीओ सहित विभिन्न विभागो के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की।
कलेक्टर सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा कुष्ठमुक्त हो चुके व्यक्तियों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर छात्राओं ने कुष्ठ उन्मूलन से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया और नारे लगाए। लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए उपयोगी सहायता उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कलेक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके द्वारा कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दार्शनिक व्यक्ति थे। उन्होंने छुआ-छूत का विरोध किया, कुष्ठ उन्मूलन अभियान गांधी जी के सपनों को सकार करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप कुष्ठ रोगियों की संख्या में कमी आई है। शासन की योजना के तहत कुष्ठ रोगियो का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने कुष्ठ उन्मूलन अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत लोंगो जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कुष्ठ रोगियो के किए गए उपचार के संबंध में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में नैला-जांजगीर नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढे़वाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, श्री रवि पांडे, सुश्री शशिकांता राठौर, श्री दिनेश शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश पैगवार, पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती नीता थवाईत, श्री देवेश सिंह सहित स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचार उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहीद दिवस पर मौन रखकर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि,<br>नशामुक्ति के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली शपथ

Sat Jan 30 , 2021
शहीद दिवस पर मौन रखकर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि,नशामुक्ति के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली शपथ (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 30 जनवरी 2021 / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को आज शहीद दिवस के रूप में मनाया गया । कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo