धरसींवा के अमृत मिशन सिवेज के तहत फिल्टर प्लांट में देरी,,,
निर्माण कम्पनी ने गांव के किसानों की सड़क को किया बर्बाद,,,,,तीन वर्ष से आधे अधूरे खेती करने को मजबूर है किसान
भाजपा नेता अंजय शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद जागा निगम अमला
(अशोक कुमार अग्रवाल)
धरसींवा(हाईटेक न्यूज)18 जनवरी 2022 नदी नालों की गंदे पानी को फिल्टर कर खारुन नदी में प्रवाहित करने की उद्देश्य से ग्राम पंचायत निमोरा में नगर निगम रायपुर दुवारा अमृत मिशन के तहत सीवेज (जल) की उपचारित हेतु मास्टर प्लान के तहत सीवेज टिटमेंट प्लान उद्योग लगाया गया है जो आज तीन वर्ष कार्य खत्म की अवधि के पश्चात भी कार्य पूर्ण नही हुआ है। वही उक्त उद्योग के दुवारा ग्रामीणों की खेती किसानी की मुख्य मार्ग को दलदल में तब्दील कर दिया है।जिससे किसान विगत तीन वर्ष से किसानी ठीक से नही कर पा रहे है जिससे नाराज ग्रामीणों ने अब सड़क निर्माण के लिए हल्ला बोल दिया है। इस पूरी समस्या को लेकर भाजपा नेता अंजय शुक्ला ने जब किसानों को लेकर हल्ला बोला और पूरा मामला जब मीडिया में आया तो निगम प्रशासन ने जल्द ही सड़क निर्माण की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत धरसींवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत निमोरा में नाले की पानी को फिल्टर कर खारुन नदी में प्रवाहित कर अमृत मिशन को बढ़ावा देने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया था जो आज ग्रामीणों के लिए सर दर्द बनी हुई है। गत दिनों ग्रामीणों ने वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ के अंजय शुक्ला के गांव दौरा के दौरान गांव की इस जटिल समस्या से अवगत कराया और गांव के खेती किसानी वाली मार्ग को ठीक कराने की गोहार लगाए है।
0 अमृत मिशन के तहत तीन वर्ष से चल रहा है कार्य–
नदी और नालों की गंदी पानी जो कि खारुन नदी में सीधे प्रवाहित होते है जो आज जल जीवन मिशन में बड़ी समस्या बनी हुई है।इस समस्या दूर करने के लिए अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत लगभग 261 करोड़ रुपए खर्च कर बनाया जा रहा हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत ग्राम निमोरा में हाईटेक ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है।इस कार्य के लिए मेसर्स एस एम एस लिमिटेड नागपुर को दिया गया है जिसकी क्रियान्वयन एजेंसी नगर पालिक निगम रायपुर है। स्थल पर एजेंसी के दुवारा बोर्ड लगाया गया है जिसके हिसाब से कार्य के आदेश 17/07/2018 है और कार्य पूर्ण करने की अवधि 30 माह की थी मगर आज पर्यन्त तक पूर्ण रूप से कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
0 खेती किसानी के मुख रास्ता खराब / भड़के ग्रामीण–
ग्राम पंचायत के सरपँच लक्षण पटेल ने बताया कि ग्राम निमोरा के लगभग 600 एकड़ की फसल नाले की किनारे की रास्ते से आते है। जिसे फिल्टर प्लांट वालो ने सड़क की खुदाई कर रास्ते को दलदल के रूप में तब्दील कर के छोड़ दिया है। जिससे गांव के किसान इस रास्ते से अपनी खेतों पर जा कर कार्य नहीं कर पा रहे है।वही 600 एकड़ की इस खेती किसानी के क्षेत्र में जाने के लिए मात्र एक सड़क थी जिसे पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया है। वही नाले के ऊपर बनी हुई पल के उर खानापूर्ति हेतु मरम्त किया गया था जो इस वर्ष की बरसात में पल ही क्षतिग्रस्त हो गया है।जिससे लेकर ग्रामीण अब भाजपा के वरिष्ठ श्री अंजय शुक्ला के माध्यम से जिला कलेक्टर के पास जा कर अपनी बातें रखेंगे वही समस्या का समाधान नही होने पर फिल्टर प्लांट के सामने उग्र प्रदर्शन ह्योग।
वही इस पूरे मामले पर सीवेज टिटमेंट फिल्टर प्लांट के लोगो से कई बार फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश किये मगर कोई फोन रिसीव नही किये।
0 वर्जन0
जिस हिसाब से किसानों की सड़क की बर्बादी हुई है उससे देखते ही प्रथम दृष्टया निर्माण कंपनी की लापरवाही दिखाई दे रही है। ग्रामीणों के साथ जल्द ही इस सबन्ध में कलेक्टर से मिलेंगे।
श्री अंजय शुक्ला
भाजपा नेता
0 वर्जन0
ग्राम पंचायत के किसानों की मुख्य मार्ग को निर्माण कम्पनी के द्वारा ही दलदल का रूप दिया गया है।जल्द ही सड़क मरम्त नही हुआ तो इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करेंगे।
श्री लक्ष्मण पटेल
सरपँच निमोरा