PMJYJA के प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिलासपुर संभाग प्रभारी नियुक्त
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर (हाईटेक न्यूज) 25जुलाई 2021 प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जागरूकता अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को सभी वर्गों तक पहुंचाना है। यह योजना छत्तीसगढ़ में भी अपने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए हर तबके को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री जन कल्याण के राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने की सहमति एवं अनुशंसा से बिलासपुर के सरजू बगीचा निवासी समाजसेवी ,अधिवक्ता ,डॉ राजेंद्र अग्रवाल को बिलासपुर संभाग प्रभारी बनाया गया है।श्री अग्रवाल ने बताया कि वह पूरे समर्पण से एवं निष्ठा से इस कार्यक्रम की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संघर्षरत रहेंगे एवं भाजपा को प्रदेश में मजबूत करेंगे।उन्होंने बताया कि आने वाले भविष्य में मोदी जी का कोई विकल्प नहीं है एवं उनका लक्ष्य समाज में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर वे आगे बढ़ते रहेंगे।