अज्ञात वाहन चालक ने एडीजे की गाड़ी को मारी टक्कर ,बाल बाल बचे न्यायधीश
(अशोक कुमार अग्रवाल )
कौशांबी(यूपी)(हाई टेक न्यूज ) 31जुलाई2021)।बीती रात एडीजे प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे। कोखराज के चाकवन बाजार के पास हादसा हो गया जब अज्ञात वाहन ने गाड़ी को टक्कर मार दी। हालांकि पॉक्सो कोर्ट के एडीजे और उनके गनर को मामूली चोटें आई हैं। पश्चात एडीजे ने पुलिस को हत्या के प्रयास की तहरीर दी। कोखराज पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज पास्को एक्ट) मो. अहमद खान पर गुरुवार सड़क हादसे के जरिए हमला किया गया। कौशाम्बी के कोखराज क्षेत्र में उनकी कार में इनोवा ने जोरदार टक्कर मारी। घटना में उनका गनर जख्मी हो गया और एडीजे की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एडीजे ने कोखराज थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि सड़क हादसे के जरिए उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि वह कार में जिस तरफ बैठे थे, उसी तरफ कई बार टक्कर मारी गई। हालांकि पुलिस ने जज की कार में टक्कर मारने वाले इनोवा के ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं जज ने कहा कि पिछले साल एक आरोपी की जमानत खारिज कर देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जबकि पुलिस ने कहा कि गलती से ये हादसा हुआ है, ड्राइवर की नीयत मारने की नहीं थी। बहरहाल एक सप्ताह के अंदर ये दूसरा हादसा है जिसमे किसी जज पर हमले का आरोप लगा है ।