मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पित नवनिर्मित भवन में
कलेक्टर ने ई-पंजीयन कार्य का किया शुभारंभ,
ई-पंजीयन प्रणाली से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश,
नवनिर्मित पंजीयक कार्यालय के कार्यों का किया अवलोकन
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )13 अगस्त, 2021 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जांजगीर-चांपा एवं मुख्यालय उप पंजीयक जांजगीर का कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित संयुक्त भवन में ई-पंजीयन कार्य का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने ई-पंजीयन प्रणाली का अधिकाधिक लाभ आम जनता को देने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। गत 30 वर्षों के हस्तलिखित दस्तावेजों को डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को भी उनके द्वारा अवलोकन किया गया और आमजन लोगों की सुविधा के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक में संयुक्त भवन का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गत 18 जून 2021 को वर्चुअल लोकार्पण किया गया। नए भवन से पंजीयन कार्यालय में स्थान की कमी की समस्या दूर हो गई है। इस मौके पर जिला पंजीयक श्री आशुतोष कौशिक, मुख्यालय उप पंजीयक अमित शुक्ला एवं अन्य कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।