राजस्व पखवाड़ा का आयोजन 31 मार्च तक ,
अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का किया जा रहा है निराकरण,
शिविर के लिए तिथियां निर्धारित

राजस्व पखवाड़ा का आयोजन 31 मार्च तक ,
अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का किया जा रहा है निराकरण,
शिविर के लिए तिथियां निर्धारित

(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 16 मार्च 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग-दर्शन में जिले की तहसीलों के ग्रामों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फौती, खाता रिकार्ड दुरूस्तीकरण, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण, नजूल भूमि का नवीनीकरण, डायवर्सन, भू-भाटक और बकाया राजस्व वसूली सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।

जारी आदेश के अनुसार सभी तहसीलदार शिविर के तिथि के पूर्व लबिंत प्रकरणों की सूची तैयार कर लेंगें। शिविर में बी-1 का पठन किया जाएगा एवं पंचनामा भी लिया जाएगा। बी-1 पठन के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो का दो दिवस के भीतर आनलाईन नामांतरण पंजी में प्रविष्टि करने के निर्देश दिये गये है।

राजस्व पखवाड़ा तीन चरणो में संपन्न होंगे – राजस्व पखवाड़ा के प्रथम चरण आयोजन 15 से 31 मार्च तक किया जा रहा है। द्वितीय चरण 12 अप्रेल से 27 अपैल तक और तृतीय चरण 17 मई से 31 मई तक किया जाएगा। दिनांक 17 मार्च को

तहसील जांजगीर – पचेड़ा, उदेबंद, पुटपूरा, महंदा, भड़ेसर, भैसदां,
तहसील नवागढ़- नवागढ़, सेंदरा, रोगदा, पीपरा, खैरा, किरीत, सेंदरी,
तहसील बलौदा – कुरमा, डोंगीपेण्ड्री, पनोरा, पुरेना, बोकरामुड़ा, नवागांव, जुनाडीह, शनिचरा द,
तहसील अकलतरा- सांकर, परसाही-बाना, बिरकोनी, पीपरसत्ती, कटघरी, सोनसरी, कापन,
तहसील पामगढ़- झिलमिली, सेमरिया 13, बोरसी, चंडीपारा, हेडसपुर, बारगांव, कोड़ाभाट, बंुदेला, पामगढ़, डोगांकहरौद,
तहसील शिवरीनारायण – भेगहापारा, देवरी, तेंदूवा, पचरी, खैरताल,
तहसील चांपा- चांपा, बरपाली, कुरदा, उच्चभट्टी, शिवनी, कोसमंदा, हथनेवरा,
तहसील बम्हनीडीह – पिछेली, बरगड़ी, गोविंदा, गतवा, बंसतपुर, भवरमाल,
तहसील सारागांव – जाटा, सारागांव, पोडी़तला, परसाहीपाली रि., सरवानी,
तहसील नयाबाराद्वार – घुघवा, गतवा, मानिकपुर, चमराबरपाली, दुरपा, झिंका, मौहाडीह,
तहसील सक्ती – पतेरापाली, मोहगांव, अचानपुर, खैरा, डड़ई, तुर्री, बासीन,
तहसील जैजैपुर – दर्राभाठा, चिखलरौंदा, केकराभाठ, काशीगढ़, बेलादुला, सेमराडीह, हरेठीकला, धौराडीया, गुडरूकला, चिस्दा,
तहसील मालखरौदा – जगमंहन, चांटीपाली, छोटेसीपत, कुरदा, पीरदा, नरियरा, कुधरी,
तहसील डभरा – निमोही, कंवली, अकोलजमोरा, कोटमी, धुरकोट, बांधापाली, कानाकोट, फरसवानी, गोबरा, कांसा, गिरगिरा, रेडा, किरारी, कटेकोनी बड़े, डभरा, खोंधर, कुसूमझर, सकराली, जवाली, गाड़ापाली, खोरसिया, मिरौनी, पलसदा, नवापारा, सपोस और कबारीपालीमें शिविर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सुश्री दीवान ने प्रकरणों की सुनवाई की

Tue Mar 16 , 2021
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सुश्री दीवान ने प्रकरणों की सुनवाई की (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा, 16 मार्च 2021 छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान और सदस्य श्री नितिन पोटाई की उपस्थिति में अनुसूचित जाति वर्ग के विभिन्न सामाजिक संगठनों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo