शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की 25 अगस्त को संपन्न बैठक में हुए अनेकों निर्णय ,मुख्यमंत्री ,विधानसभा अध्यक्ष ,राजस्व मंत्री से मिलेंगा क्लब का प्रतिनिधिमंडल
नवगठित जिला मुख्यालय के कार्यालय की स्थापना शहर क्षेत्र में ही रखने प्रशासन से की जाएगी मांग
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सक्ती(हाईटेक न्यूज़ ) 25अगस्त 2021 शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की आवश्यक बैठक 25 अगस्त को शहर के स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रेन बसेरा में संपन्न हुई, इस दौरान बैठक में शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा 15 अगस्त को घोषित राजस्व जिले के स्थाई कलेक्ट्रेट एवं अन्य कार्यालयों की स्थापना शहर सीमा अंतर्गत रखने हेतु जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री गणों से चर्चा कर पहल किए जाने का निर्णय लिया गया, साथ ही बैठक के दौरान शक्ति जिले का नामकरण केवल सकती ही रखा जाने तथा राज्य शासन स्तर पर नवगठित शक्ति जिले की स्थापना एवं अन्य जिला कार्यालय संबंधी व्यवस्थाओं के लिए प्रस्तावित/ संभावित मार्गदर्शक कमेटी में शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की ओर से क्लब के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल का नाम जिला प्रशासन को प्रेषित किए जाने का भी निर्णय लिया गया, साथ ही बैठक के दौरान विगत वर्षों शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा पत्रकार साथियों के लिए शहर सीमा में अन्य बड़े शहरों की तरह रियायती दरों पर शासकीय आवासीय भूखंड आवंटित करने की मांग को भी पुनः प्रशासन को स्मरण कराने तथा शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों के लिए शहर के अंदर एक प्रेस कांप्लेक्स का निर्माण करवाने की भी मांग प्रशासन से किए जाने का निर्णय लिया गया, एवं बैठक के दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के प्रस्तावित भवन निर्माण के प्रगति के संबंध आवश्यक चर्चा एवं निर्णय लिए गए तथा शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा दिए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व पुनर्वास मंत्री एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आभार प्रदर्शन एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाकर करने का भी निर्णय हुआ साथ ही शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सभी सदस्यों के लिए विगत वर्षों की तरह व्यक्तिगत बीमा करवाने का निर्णय लेते हुए इसकी जिम्मेदारी क्लब के वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल एवं मेंमकुमार साहू को दी गई साथ ही शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के आने वाले दिनों में संगठन विस्तार करने तथा राजस्व जिले के रूप में दर्जा मिलने के बाद संगठन की गतिविधियों को सक्रियता के साथ संचालित करने पर भी सहमति बनी एवं सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ संगठन हित में कार्य करने की बात कही, बैठक के दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, राजकुमार दरयानी, अशोक अग्रवाल, महबूब खान, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल, उपाध्यक्ष रामनारायण गौतम, तपेश शर्मा, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संमस्तरेज पप्पू खान, संतोष सोनी लाला, मोहन कुमार देवांगन, शकील अहमद, राजीव लोचन ठाकुर,रंजन सिन्हा, सहित काफी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे ।