आकांक्षा आवासीय कोचिंग संस्थान में प्रवेश हेतु मेरिट एवं अंतिम चयन सूची जारी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 07 सितंबर, 2021 आकांक्षा कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021-22 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत् आर्थिक रूप से कमजोर छात्र,छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए 02 वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु बुधवार 01 सितंबर को आकांक्षा आवासीय विद्यालय (जिला रोजगार कार्यालय) जिला पंचायत परिसर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 90 छात्र, छात्राएं शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक एवं कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची एवं अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। जारी सूची जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in में अपलोड की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर से संपर्क कर सकते है।