अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा प्रवेश हेतु आवेदन 28 सितंबर तक
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 20 सितंबर, 2021 शासकीय नवीन अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा (हसौद) के रिक्त सीटों (सत्र 2021-22) पर प्रवेश के लिए 28 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रवेश के लिए जांजगीर के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अथवा चिस्दा के शासकीय नवीन अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत विधा में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण, छात्रावास, पुस्तक, खेल सामग्री, गणवेश, निःशुल्क दी जाएगी। चयन के लिए 10 बेटरी टेस्ट आयोजित की जाएगी। जिसमें स्वचलित गति परीक्षण, स्प्रिंग टेस्ट, सटल दौड़, शक्ति एवं स्फूर्ति परीक्षण, अपर बाडी बेंडिंग, पुशअप, लेग रेसिंग, सिटअप, सहनशक्ति दौड़ आदि का शामिल है।