36 गढ़ के नवनियुक्त चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने सादगी के साथ संभाला कार्यभार ,उनका पूर्व प्रशासनिक कार्यकाल एक नजर में

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने सादगी के साथ संभाला पदभार
उनका पूर्व प्रशासनिक कार्यकाल एक नजर में
(अशोक अग्रवाल )
रायपुर 30 नवम्बर 2020 भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 1989 बेच के अधिकारी अमिताभ जैन ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया। जैन राज्य के 12 वें मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार बड़े ही सादगी के साथ ग्रहण किया। राज्य शासन द्वारा निवर्तमान मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल के सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप अमिताभ जैन को मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ राज्य के है। वे केन्द्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन में मिनिस्टर (आर्थिक) भी रह चुके है, जहां उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने का काम किया। उनकी स्कूल की पढ़ाई बालोद जिले के दल्ली राजहरा से हुई है। अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं बोर्ड में वे टाॅपर रहे है। रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले जैन ने एमटेक किया है। आईएएस के रूप में जैन की पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर लैंड रेवेन्यू मजिस्टेट के रूप में हुई। इसके बाद वे नीमच, सरगुजा, ग्वालियर में विभिन्न प्रशासनिक पदों का दायित्व संभाला। इसके बाद जैन राजगढ़, छतरपुर और होशंगाबाद जिले के कलेक्टर रहे। श्री जैन रायपुर जिले के दो बार कलेक्टर रहे। जैन इसके बाद छत्त्तीसगढ़ शासन में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के दायित्वों का बड़ी ही कुशलता के साथ निर्वहन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही ,उड़ीसा से धान तस्करी का 40 किंवटल धान ट्रेक्टर सहित जप्त ,बिचौलियों में मचा हड़कम

Mon Nov 30 , 2020
तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही ,उड़ीसा से धान तस्करी का 40 किंवटल धान ट्रेक्टर सहित जप्त ,बिचौलियों में मचा हड़कम(अशोक अग्रवाल )रायगढ़ / 36 गढ़ में धान खरीदी की शुरुवात होते ही बिचोलिये दो नम्बरी धान खपाने के फ़िराक में लग जाते पर रायगढ़ जिला के सरिया के […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo