राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित, 11 गंभीर कुपोषित बच्चे समुचित उपचार के फलस्वरूप आये समान्य श्रेणी में
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )01 अक्टूबर,2021
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 01सितम्बर से 30 सितम्बर, तक किया गया।
सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा पोषण से संबंधित जन जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। पोषण माह का आयोजन कुपोषण मुक्ति हेतु पुरूषों की भागीदारी की थीम पर किया गया। परियोजना नवागढ़ के अंतर्गत 11 गंभीर कुपोषित बच्चे एनआरसी जांजगीर समुचित उपचार के फलस्वरूप समान्य श्रेणी में आये।
परियोजना अधिकारी नवागढ़ ने बताया कि वजन त्यौहार के दौरान चिन्हांकित गंभीर कुपोषित बच्चों का फॉलोअप लिया गया। गृह भेंट के द्वारा उनकी लंबाई, उंचाई, वजन का मापन कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानीन द्वारा संयुक्त रूप से किया। नवागढ़ परियोजना के गंभीर कुपोषित 11 बच्चे जिन्हें विशेष खानपान, देखरेख की आवश्यकता थी, उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) जांजगीर मे भर्ती कराकर 15 दिवस तक समुचित उपचार एवं देखरेख लाभ दिलाया गया। सभी बच्चों के वजन मे क्रमिक रूप से वृद्धि दर्ज की गई। ग्राम पंचायत अवरीद मे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 32 गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराकर दवाई उपलब्ध कराई गई। अति गंभीर 02 बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) जांजगीर मे भर्ती कराकर समुचित उपचार दिया जा रहा है।