जांजगीर -चाम्पा जिले के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन 24 जनवरी तक
(अशोक कुमार अग्रवाल)जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)18 जनवरी, 2022 जिले के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों (शिक्षा सत्र 2021-22) से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए नवीन पोर्टल चवेजउंजतपब.ेबीवसंतेीपचण्बहण्दपबण्पद वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र विद्यार्थी ऑनलाईन पंजीयन 24 जनवरी तक करवा सकते हैं। जारी प्रेसनोट के अनुसार संस्थाओं से प्रस्ताव लॉक करने हेतु 25 जनवरी तक तिथि निर्धारित की गई है। संस्था में अध्ययनरत पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन की समस्त प्रक्रियाओं पूर्ण कर 28 जनवरी को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर-चाम्पा में संस्था प्रमुख निर्धारित तिथि तक प्रस्ताव जमा करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा दी गई है।