कलेक्टर ने खोखसा रेलवे ओव्हर ब्रिज का किया निरीक्षण, मानव संसाधन बढ़ाकर तीव्र गति से कार्य पूरा करने के निर्देश
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 13 अक्टूबर, 2021 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज निर्माणाधीन खोखसा रेलवे ओव्हर ब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने असिस्टेंट इंजीनियर रेलवे श्री देवागंन से कहा कि खोखसा ओव्हर ब्रिज की गर्डर लॉंचिंग का कार्य को तीव्र गति से पूरा कराएं। कलेक्टर ने गर्डर लॉंचिंग के समानांतर किये जा सकने वाले अन्य कार्याें को भी मानव संसाधन बढ़ाकर शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज जांजगीर और चांपा आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है। जन सुविधा के लिए इस कार्य का यथाशीघ्र पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा भी इसको पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि ओव्हर ब्रिज में लॉचिंग हेतु लॉचिंग नोज तथा सर्विस गर्डर की लॉचिंग का कार्य अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। उन्होंने लॉचिंग की तिथि को व्यक्तिगत रूप से अवगत कराने कहा ताकि लॉचिंग के समय वे स्वयं भी उपस्थित रहकर कार्य का अवलोकन कर सकें। रेलवे के असिस्टेंट इंजीनियर श्री देवागंन ने बताया कि गर्डर लॉंचिंग के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है। गर्डर लॉचिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियां द्रुत गति से की जा रही है। गर्डर लॉचिंग के साथ अन्य कार्यों को भी साथ साथ पूर्ण किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग सेतु के एसडीओ श्री रमेश वर्मा भी उपस्थित थे।