15 दिवसीय जनाधिकार पदयात्रा का हुआ समापन ,पदयात्रा ने तीन सौ किलोमीटर की दूरी की तय

15 दिवसीय जनाधिकार पदयात्रा का हुआ समापन ,पदयात्रा ने तीन सौ किलोमीटर की दूरी की तय

सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह तीन सौ किलोमीटर से अधिक चले पैदल

पन्द्रह दिवसीय जनाधिकार पदयात्रा का हुआ समापन सौ से अधिक गांवों में पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती (हाई टेक न्यूज)21 अक्टूबर 2022 राजमहल सक्ती से छः अक्टूबर को निकली जनाधिकार पदयात्रा का आज हुआ समापन जो कि कांदानारा गांव से लेकर पुरे सक्ती ब्लाक के सौ से अधिक गांवों से होते हुए नंदेली में समाप्त हुआ

जनाधिकार पदयात्रा में हर गांव के महिला पुरुष बुजुर्ग युवा छोटे बच्चे सभी सम्मिलित हुए हर गांव से जोरदार समर्थन सहयोग और जनता का आशिर्वाद मिला । हर गली हर चौरहो पर महिलाएं आरती की थाली निकाल कर श्रीफल भेंट कर फूल माला से स्वागत किया गया । गांव गांव में रंगोली बनाकर दीपक जलाकर अभूतपूर्व स्वागत हुआ जहां पन्द्रवा दिवस टेमर से प्रारंभ होकर कनेटी ,सपनाईपाली, चारपारा ,केरीबंधा, परसदा, हरदा, बोईरडीह होते हुए नंदेली में समाप्त हुआ । जहां राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पंद्रह दिनों के इस पदयात्रा में क्षेत्र की जनता से मिल के मैं गदगद हो गया मुझे स्नेह मिला एवं जो अभूतपूर्व स्वागत हुआ उसके लिए क्षेत्र की जनता का ऋणी हूं तथा इस पद यात्रा में शासन के योजनाओं का लाभ भी सबको मिले इसके लिए भी हमने प्रयास किया सभी गांव से जो महिलाएं युवा साथी बुजुर्ग हमारे साथ पद यात्रा में शामिल हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया । पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह सक्ती के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को जो सम्मान जनता देती थी वहीं सम्मान स्वागत राजा धर्मेंद्र सिंह का हो रहा है शासन की योजना चाहे स्वास्थ्य से जुड़ा हो चाहे पानी बिजली या राशन की हर समस्या का निराकरण किये पंद्रह दिन देखते ही देखते बीत गया पर इन दिनों में राजा धर्मेंद्र सिंह ने जो मेहनत किया तीन सौ किलोमीटर से अधिक पैदल चल कर अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क करने जाना कोई आम बात नहीं है उनकी समस्याओं का निराकरण करने उनके द्वार जाना यह एक नया आयाम है नया क्रांति है यह पदयात्रा भले ही आज समाप्त हो रहा है परन्तु दीपावली के बाद पुनः जो गांव नहीं पहुंच पाये हैं वहां भी जाने का प्रयास करेंगें । राजा धर्मेंद्र सिंह ने सपनाईपाली में भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति में माल्यार्पण किया तथा ग्राम टेमर से पदयात्रा कनेटी सपनाईपाली चारपारा केरीबंधा परसदा हरदा बोईरडीह होते हुए नंदेली पहुंची है जहां आप सभी का स्नेह आशिर्वाद मिला भरपूर रहा इसके लिए सभी पदयात्री का धन्यवाद किया। टेमर सरपंच गुरुदेव चौधरी उपसरपंच चन्द्रिका पटेल सागर रात्रे पंच कुलदीप पटेल रामदयाल पटेल युवा मितान क्लब अध्यक्ष छतराम धीरहे मोनिश पटेल चारपारा में सरपंच अशोक पटेल के नेतृत्व में कनेटी में गुलाब पटेल जोगेन्दर प्रेम किरण हेमंत बिरेंद्र माधव पटेल त्रिलोचन लक्की चन्द्रा सपनाईपाली में पुर्व सरपंच किर्तन सिदार गणेश सिधार महेत्तर भार्गव प्रेमसिंह पुनाराम जांगड़े जैतराम राधेश्याम बंशी गोस्वामी महेन्दर यादव चारपारा में बुदेश्वर मरावी दयाराम पटेल ताराचंद साहू तुलाराम रेशमलाल ईश्वर गबेल द्वारा भव्य स्वागत हुआ घर घर रंगोली बना कर राजा सक्ती का स्वागत किया जहां केरीबंधा से चन्द्रभाल पटेल रुपेश विदेशी गोरेलाल एंव ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेमरिया में उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत बेसलाइन परीक्षा आयोजन

Fri Oct 21 , 2022
सेमरिया में उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत बेसलाइन परीक्षा आयोजन (विशेष प्रतिनिधि द्वारा) बिर्रा (हाईटेक न्यूज)21अक्टूबर 2022 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा,कार्यालय कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला मिशन समग्र शिक्षा जांजगीर चांपा के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी सह विकास खंड श्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा बम्हनीडीह के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo