ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलूस, जलसा जैसे सामूहिक/सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नही, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )14 अक्टूबर, 2021 डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुए ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलूस, जलसा जैसे सामूहिक सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप आज भी निरंतर जारी है। इसलिए आवश्यक है कि ऐसे सुरक्षात्मक उपाय किया जाए, जिससे स्वास्थ्य स्थितियां जिले में बेहतर बना रहे। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पत्र द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार जिले में आगामी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकालने, जलसा आयोजित करने, आदि जैसे सामूहिक/सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नही होगी। ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (कीविड-19) के संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों/निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।