ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में पुलिस स्मृति दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न,
कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी शामिल हुए
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 30 अक्टूबर,2021वीर अमर जवान शहीदों की शहादत को नमन करने पुलिस स्मृति दिवस-2021 का आयोजन शुक्रवार को ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉजगीर में किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ,एस पी श्री प्रशांत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि श्री संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमती लीना कोसम अतिरिक्त कलेक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय में नवनिर्मित भवन (प्री-प्रायमरी) का उद्घाटन श्री जितेंद्र शुक्ला कलेक्टर, व श्री प्रशांत ठाकुर एस पी के द्वारा रीबन काटकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी कर्मा नृत्य व शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल जॉजगौर के एन. सी. सी. छात्रों द्वारा परेड व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के द्वारा अमर जवान के समक्ष दीप प्रज्जलित व पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर व शिक्षकों के द्वारा बैच लगाकर किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर अपने अभिभाषण में बताया कि पुलिस स्मृति दिवस प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को शहीद वीरों की शहादत को नमन करते हुए मनाया जाता है एवं पुलिस स्मृति दिवस पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र शुक्ला कलेक्टर ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद वीरों की शहादत को नमन किया। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में नैतिक शिक्षा की अनिवार्य है रूप से पढ़ाई कराने पर जोर डाला। कलेक्टर ने कहा कि हम घर पर चैन से सोते हैं क्योंकि पुलिस जागती है और आज जो हमारी जिंदगी में अमन व चैन है क्योंकि पुलिस है। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति व देश के अमर जवान शहीदों के प्रति अपनी आस्था, प्रेम व सद्भाव का बढ़ाना है तथा बच्चों में देश प्रेम की भावना का विकास करना है । श्री प्रशांत ठाकुर एस पी ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला । उन्होंने शहीद अमर जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर पूरे सदन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कलेक्टर, एस पी , श्री संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,श्रीमती लीना कोसम अतिरिक्त कलेक्टर को श्री आलोक अग्रवाल चेयरमेन ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत व नृत्य जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये। प्रमुख आकर्षण उरी अटैक का प्रदर्शन ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉजगीर के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से इंडियन आइडल फेम सौम्या तिवारी (वो वतन वतन मेरे) व दीपक साहू (जहां डाल-डाल पर) द्वारा देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के नर्सरी के नन्हे-मुन्हें बच्चों के द्वारा स्वागत डांस व पेहर पाटनी के द्वारा (गणेश वंदना) किया गया। सुश्री साक्षी पाण्डेय (आत्म सुरक्षा प्रदर्शन), श्री दिनेश चतुर्वेदी सर एन. सी. सी अधिकारी द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से शहीदों को नमन, नुवोको पब्लिक स्कूल लाफार्ज गोपालनगर द्वारा देशभक्ति, लायंस डी. ए. व्ही. स्कूल अकलतरा द्वारा म्यूजिकल आर्केस्ट्रा, आर. के. सिंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा द्वारा सामूहिक छत्तीसगढ़ी गोड़वी नृत्य व गायन (जहां डाल-डाल पर), ऐजल व ऐरोन मसीह चाम्पा (गिटार वादन), अघोर विद्यापीठ दल्हापोडी द्वारा (पिरामिड) की प्रस्तुति, एल. बी. ग्लोबल स्कूल बलौदा दुवारा सामूहिक देशभक्ति नृत्य, गुरुकुल इंटरनेशनल जॉजगीर द्वारा सामूहिक नृत्य (ऐ देश है वीर जवानों का), जयभारत पब्लिक स्कूल जॉजगौर द्वारा सामूहिक नृत्य (तेरी मिट्टी), विवेकानंद स्कूल जॉजगीर व जान ज्योति स्कूल जॉजगीर द्वारा सामूहिक संयुक्त छत्तीसगढ़ी नृत्य, सर्वोदय पब्लिक स्कूल चन्द्रपुर द्वारा नृत्य (शिव तांडव), हनुमान बगस गट्टानी शा. कन्या शाला जांजगीर द्वारा नृत्य की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त सिंह ठाकुर, एडिशनल कलेक्टर श्रीमती लोना कोसम व एस डी ओ पी चाम्पा पद्म श्री तंवर द्वारा सभी प्रतिभागी स्कूलों को पुलिस स्मृति दिवस का शील्ड प्रदान किया एवं सभीप्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया एवं समस्त स्कूल प्रतिभागियों के साथ फोटो शेयर किया गया। ब्रिलिएं स्कूल बनारी को आयोजनकर्ता के नाम से अतिरिक्त शील्ड प्रदान किया।पुलिस स्मृति दिवस के सफलता पूर्वक आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त सिंह ठाकुर ने आने वाले समय में समस्त स्कूली बच्चों के साथ सायबर काइम पर कार्यशाला आयोजित करने के लिये सभी स्कूल प्रिंसिपल को कहा, नोडल अधिकारी श्रीमती पद्मश्री तंवर एस. डॉ. ओ. पी. चाम्पा व श्रीमती सोनाली सिंह प्रिंसिपल ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉजगीर कार्यक्रम की संयोजक रही। मंच संचालन विद्यालय शिक्षका प्रियंका शर्मा ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन पद्मश्री तंवर एस. डी. ओ. पी. चाम्पा के द्वारा किया गया।