राजस्व निरीक्षक की मनमानी से पट्टा नवीनीकरण के प्रकरण अधर में लटके शासन को करोड़ो रूपये के राजस्व की हानि
(अशोक अग्रवाल द्वारा )
जांजगीर -चाम्पा (हाई टेक न्यूज़ )16 नवंबर 2021 जिला मुख्यालय जांजगीर चाम्पा के अधीक्षक भुअभिलेख (परिवर्तित शाखा ) में पदस्थ राजस्व निरीक्षक भूपेन्द्रनाथ साहू की हठधर्मिता एवं मनमानी के चलते सकती अनुविभाग के सैकड़ो नजूल पट्टेधारियों ,जिसमे नवीन निर्धारण , व्यवसायिक एवं आवासीय ,पुनः निर्धारण ,पट्टा नवीनीकरण एवं फ्री होल्ड के लगभग 100 से भी ऊपर प्रकरण लगभग 6 माह से भी ऊपर हो गए जिला कार्यालय के भुअभिलेख शाखा में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है ,वहाँ पदस्थ राजस्व निरीक्षक श्री साहू द्वारा प्रकरणों का निराकरण करने में हिला हवाला किया जाकर वेवजह घुमाया जा रहा है ।
कुछ प्रभावित लोगों ने” हाई टेक” को एक भेंट में बताया कि शासन के निर्देश पर पट्टा नवीकरण की कार्यवाही चल रही है जिसकी समस्त विभागीय जांच एवं रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नजूल अधिकारी सक्ति द्वारा अपना अभिमत के साथ प्रीमियम राशि गड़ना पत्रक के जरिये निकालकर कलेक्टर कार्यालय जांजगीर चाम्पा प्रकरण में आदेश हेतु विगत 6 माह पूर्व से भेजा जा चुका है लेकिन सम्बंधित राजस्व निरीक्षक द्वारा शासन के आदेश को ढेंगा दिखाते हुए प्रकरण को अपने पास जानबूझकर लीपापोती करने के उद्देश्य से रोककर बैठ गए हैं एवं नही उन प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत भी नही कर रहे है ,उन पुनः निर्धारण एवं पट्टा नवीकरण से शासन को करोड़ो रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त होने है लेकिन अग्रिम कार्यवाही नही होने से सभी प्रकरण राजस्व निरीक्षक की अलमारी में धूल खाते फिर रहे है ।
ज्ञातव्य है कि उन सभी प्रकरणों का पट्टा नवीनीकरण वर्ष 2015-16 से लंबित है जिसमे करोड़ो रूपये की राशि शासन को भु भाटक के रुप में प्राप्त होनी है लेकिन उन प्रकरणों में सक्षम अधिकारियों के आदेश नही हो पाने के कारण शासन को राजस्व की क्षति हो रही है ।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने कल अपने जांजगीर प्रवास के दरमियान जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को लिखित में जानकारी देकर उन सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने का आग्रह किया है जिस पर उन्होंने गम्भीरतापूर्वक लेते हुए अतिरिक्त कलेक्टर लीना कोसम को इस और कार्यवाही करने निर्देशित किया है ।