प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना – उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर – 13 दिसंबर को
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 10 दिसंबर, 2021 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के अंतर्गत उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन 13 दिसंबर को सक्ती के बी.पी.आर.सी. भवन में किया जा रहा है। शिविर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से जारी प्रेसनोट के अनुसार एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जांजगीर चापा में चांवल को मुख्य उत्पाद चुना गया है। जिसके तहत चांवल से बनने वाले उत्पाद जैसे- मुर्रा, चांवल का आटा, चांवल का पापड़, बड़ी, नुडल्स आदि उत्पादों की नवीन इकाई की स्थापना के लिए बेरोजगार युवक/युवतियां को प्रेरित किया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित पूर्व से संचालित इकाई जैसे - बेकरी, राइस मिल, पोहा, मसाला उद्योग, फ्लोर मिल, टोमेटो सास, केचप आदि इकाई को बढ़ाने के लिए भी योजना के तहत बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है।
पात्रता- आवेदक 8वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिये एक परिवार से केवल एक व्यक्ति (स्वयं पत्नि एवं बच्चे शामिल होगें) पात्र होंगे।
अनुदान – योजना के तहत परियोजना लागत का 35 प्रतिशत एवं अधिकतम दस लाख रूपये अनुदान की पात्रता होगी। योजना की विस्तृत जानकारी पीएम-एफएमई पोर्टल pmfme.mofpi.gov.in पर उपलब्ध है। बी.पी.आर.सी. भवन सक्ती में आयोजित उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर में भी मार्गदर्शन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है।