36 गढ़ हाई कोर्ट ने 5 डीजे एवं 1 एडीजे का किया तबादला ,जांजगीर चाम्पा डीजे राजेश श्रीवास्तव दुर्ग डीजे बने ,बिलासपुर में पदस्थ जगदम्बा राय ,जांजगीर चाम्पा के नए डी जे बनाये गए ।
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने गुरुवार को जारी अपने एक आदेश में पांच जिला एवं सत्र न्यायधीशों के साथ एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश का तबादला किया है. न्यायधीशों के नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने के साथ आदेश प्रभावी माना जाएगा।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नीलमचंद सांखला की ओर से जारी आदेश में वर्तमान में बिलासपुर में पदस्थ छत्तीसगढ़ स्टेट को-ऑपरेटिव ट्राइब्यूनल के चेयरमैन जगदंबा राय को जांजगीर-चांपा में जिला एवं सत्र न्यायधीश, बिलासपुर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (ज्यूडिशयल) अरविंद कुमार वर्मा को बिलासपुर में जिला एवं सत्र न्यायधीश, जांजगीर-चांपा में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव को दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायधीश, रायपुर फैमिली कोर्ट में एडिशनल प्रिंसिपल जज अरविंद कुमार सिन्हा को मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायधीश और जांजगीर-चांपा में पदस्थ स्पेशल जज अंडर एससी-एसटी एक्ट नीता यादव को कबीरधाम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर पदस्थ किया गया है.