अकलतरा ब्लाक मुख्यालय में विकास फोटो प्रदर्शनी संपन्न , बड़ी संख्या में लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से मिली प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी,
सुराजी गांव योजना और बिजली बिल हाफ योजना की हुई तारीफ
(अशोक कुमार अग्रवाल)जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)21 दिसंबर, 2021 राज्य सरकार के सफल 3 साल का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के अकलतरा विकासखंड मुख्यालय में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी स्थल पर गत 3 साल में छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विकास कार्यों जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई। प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने सुराजी गांव योजना और बिजली बिल हाफ योजना की विशेष रूप से तारीफ की। आज अकलतरा विकासखंड में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी में अकलतरा तथा समीप के गांव के सर्वश्री एसके सेन, आरके यादव, संतोष देवांगन, लक्ष्मीकांत बरेठ, शत्रुघ्न बरेठ, राजकुमार साहू, लक्ष्मी चौहान, पी पी पटेल, विजय देवांगन, भरत यादव, दीपक यादव, लक्ष्मी, हजारी लाल, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म की प्रशंसा की।