कौशल प्रशिक्षण हेतु काऊंसिलिंग 17 से 25 फरवरी तक
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)16 फरवरी, 2022 जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज, पालिटेक्निक कालेज परिसर जांजगीर में 17 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक रोजगार, स्वरोजगार मूलक व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षण हेतु काऊंसिलिंग आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 14 से 45 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार युवक अपना पासपोर्ट फोटो, आधारकार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
काऊंसिलिंग पश्चात हितग्राहियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत निम्न कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा – सिलाई प्रशिक्षण, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, म्यूचुअल फंड एजेंट, ब्यूटी र्थेरिपिस्ट, फिटर फैब्रिकेशन, मैनुअल मेलट एआरसी बेल्डिंग, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, फिल्ड इंजीनियर, फिल्ड तकनीशिन, एलईडी लाईट रिपेयर तकनीशियन, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग, हैण्ड रोल्ड अगरबत्ती मेकर , होम हेल्थ एड, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, बैंकिंग एण्ड एकाउंटिंग, रिपेर एण्ड मेनटेंनेस डोमेस्टिक इलेक्ट्रानिक्स, मेशन जनरल, प्लंबर जनरल, लेदर गुड्स मेकर, इंस्यूरेशन रिटेल , एयर कंडीशनर रिपेयर शामिल है।
उक्त कोर्स हेतु आवेदन किया जा सकता है।