प्रभारी सचिव ने नवागढ़, बलौदा विकास खंड के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण,

प्रभारी सचिव ने नवागढ़, बलौदा विकास खंड के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण,

गांव के प्रत्येक घर और अंतिम छोर तक, विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी आपूर्ति का लिया जायजा

(अशोक कुमार अग्रवाल)

जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)26 फरवरी,2022 प्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव तथा जिले के प्रभारी श्री धनंजय देवांगन शुक्रवार को जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का मैदानी जायजा लिया। उन्होंने एकल ग्राम योजना व रेट्रोफिटिंग के तहत कार्यों का निरीक्षण किया।
जिले के विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम धनेली व भड़ेसर तथा बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मड़वा एवं कुदरी,घुटिया गए। ग्राम धनेली में पानी टंकी का निरीक्षण, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर का जायजा लिए। ग्राम में हर घर जल की स्थिति को घर-घर जाकर देखा। उन्होंने ग्राम के अन्तिम छोर तक पानी पहुंच रहा है कि नहीं, इसका जायजा लिया। ग्राम भड़ेसर में जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण किए। इसी प्रकार ग्राम मड़वा में जल जीवन मिशन के तहत कार्य का अवलोकन किया और पाइप का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार के स्टोर का भी निरीक्षण किया। श्री देवांगन ने ग्राम कुदरी घुटिया में हर घर और ग्राम के अन्तिम छोर तक पानी पहुंच रहा है कि नहीं यह देखा। प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोकसभा स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह समय से पहले कार्य को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चलें, अन्तिम समय का इंतजार न करें।

जल जीवन मिशन के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी सचिव-

प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन शुक्रवार को जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनेली के स्कूल प्रांगण में जल जीवन मिशन के तहत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों, ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के बारे में चर्चा की। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि स्कूल में पानी के लिए नल लगा है। उसका सुरक्षित उपयोग करें ताकि वह टूटने न पाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों को गुणवत्तायुक्त पानी मिलेगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए जल जीवन मिशन का संदेश देते रंगोली, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों, महिलाओं के लिए जल संरक्षण को लेकर एक प्रतिस्पर्धा रखी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीणों को समझाईश दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कानून का पालन कर परेशानियों से बच सकते हैं- विशेष न्यायाधीश- यशवंत सारथी

Sat Feb 26 , 2022
कानून का पालन कर परेशानियों से बच सकते हैं- विशेष न्यायाधीश- यशवंत सारथी मातृ शिशु अस्पताल में मितानिनो को दी गई कानून की जानकारी (अशोक कुमार अग्रवाल) सकती (हाईटेक न्यूज) 26फरवरी 2022 मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में मितानिनो के चल रहे प्रशिक्षण शिविर में विधिक साक्षरता एवं […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo