छत्तीसगढ़ में 5 नए जिले : सितंबर के पहले हफ्ते में अस्तित्व में आएंगे CM करेंगे उदघाट्न
मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे 5 नए जिलों का उद्घाटन, मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी अहम जानकारी
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर(हाईटेक न्यूज)25 अगस्त 2022 छत्तीसगढ़ के कृषि ,पशुपालन ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश के 5 नए जिलों में जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन नए कार्यालयों के उद्घाटन करेंगे। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि उनके उद्घाटन के साथ ही नए जिले में सभी काम शुरू हो जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि 15 अगस्त 2021 में सीएम भूपेश ने राज्य में चार नए जिलों को ऐलान किया था उसके बाद खैरागढ़ उपचुनाव के बाद एक और नए जिले की घोषणा की गई थी। इन जिलों में नए कार्यालय का उद्घाटन होने से लोगों को सुविधाएं मिलने लगेगी ।
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर को लेकर रविन्द्र चौबे ने कहा है कि राजनीति में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। हम भी विपक्ष में थे तो एफआईआर होती थी। उन्होने कहा कि बीते दिन भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों को चोट लगी है।
ज्ञातव्य है कि नए जिलों के उदघाट्न की तैयारियों को लेकर सम्बंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है ।