पं जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत प्रवेश चयन परीक्षा 27 मार्च को
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर चांपा(हाईटेक न्यूज) 21 मार्च,2022
पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत
वर्ष 2022-23 में प्रवेश हेतु लिखित चयन परीक्षा का आयोजन 27 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया है। जिसमें परीक्षा के लिए निम्न केन्द्र बनाए गए हैं- परीक्षा केन्द्र शासकीय नवीन आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में रोल नंबर 22501 से 22610 तक बैठने की ब्यवस्था की गई है।
संबंधित समस्त परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में 1 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति देंगे। परीक्षा केन्द्र में ही पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र / रोल नंबर आवंटित किया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं द्वारा पालक की सहमति / आयकर दाता नहीं होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। उन्हें परीक्षा के पूर्व जमा करना आवश्यक है ।
जिनके पालक आयकर दाता हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जावेगा। जिन छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा 4थी की अंकसूची जमा नहीं किया गया है, उन्हें परीक्षा केन्द्र में परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, अन्यथा वे प्रवेश / चयन परीक्षा से वंचित हो जायेंगे।
कोविड- 19, महामारी के प्रकोप को देखते हुए सभी परीक्षार्थी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन एवं मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।