भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा सकती में आज निकली
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती (हाईटेक न्यूज)01 जुलाई 2022 स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से रथ पर विराजमान होकर आज भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा पहली बार निकाली गई । नगर के प्रमुख मार्ग गुरुद्वारा रोड ,हटरी रोड ,अग्रसेन चौक से बाराद्वार रोड स्तिथ माँ बेरी वाली मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की महाआरती के साथ हुआ शोभा यात्रा का समापन किया गया ,मार्ग में जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । नगर के श्रद्धालु भक्त गण राधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा जगन्नाथपुरी से भगवान जगन्नाथ बल भद्र जी एवं सुभद्रा की प्रतिमा लाई गई थी ।
भगवान जगन्नाथ की महाआरती आज आषाढ़ मास के दिन राधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मां बेरी वाली मंदिर पहुंची जहां भक्तगणों द्वारा महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि पर भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं।
नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा का जहा जगह जगह स्वागत कर नारियल ,प्रसाद,आरती आदि द्वारा पूजा अर्चना की गई । आयोजन कर्ता की ओर से विनोद अग्रवाल ने बताया कि सुबह मंत्रोच्चार के बीच भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा का विधि-विधान से पूजन किया गया। पूजन के बाद उन्हें रथ पर विराजमान किया गया। भक्त नंगे पांव रस्सियों से रथ को खींचते हुए रथ यात्रा निकाली गई जगह-जगह पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि सुबह मंत्रोच्चार के बीच भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा का विधि-विधान से पूजन किया गया।
वहीं, बैंडबाजा से बज रहे भक्ति गीतों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मां महामाया ज्वेलर्स के संचालक विनोद अग्रवाल सहित हिंदू धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में रथयात्रा को अपने हाथों से खींचकर नगर में भ्रमण कराया गया