सकती प्रेस क्लब एवं जन सेवा समति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना का बूस्टर डोज शिविर संपन्न करीब 450 लोगों ने करवाया,टीकाकरण
〽️सकती प्रेस क्लब सकती एवं जन सेवा समिति शक्ति ने किया था संयुक्त रूप से आयोजन
〽️स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 450 लोगों को हुआ बूस्टर डोज एवं विभिन्न प्रकार का कोविड टीकाकरण
( धारणा अग्रवाल)
सकती (हाई टेक न्यूज)25 अगस्त 2022 सकती प्रेस क्लब सकती एवं जन सेवा समिति सकती द्वारा 25 अगस्त को शहर की हटरी धर्मशाला में कोरोना का बुस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकती के सहयोग से लगभग 15 की संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी सेवाएं दी
〽️तथा इस दौरान शहर सहित आसपास के अंचल के लगभग 450 लोगों को टीकाकरण किया गया, इस टीकाकरण में बुस्टर डोज सहित 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की दिशा में किए जा रहे विभिन्न अलग-अलग वर्गों के टीकाकरण भी किए गए,कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात सकती प्रेस क्लब के संरक्षक राजकुमार दरयानी, श्यामसुंदर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, महबूब खान,अध्यक्ष ईश्वर लोधी,सचिब कन्हैया गोयल , उपाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, शकील अहमद, सह सचिव मोहन अग्रवाल,मोहन देवांगन ,संतोष सोनी लाला सहित जन सेवा समिति सकती के अध्यक्ष अशोक खेतान ने टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया गया, साथ ही इस दौरान जहां लोगों में कोरोना बुस्टर डोज को लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखा गया तो वही कार्यक्रम की आयोजक संस्था द्वारा भी लोगों को बूस्टर का डोज अनिवार्य रूप से लगाने एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की दिशा में किए जा रहे विभिन्न वर्गों के टीकाकरण में भी अवश्य इसका टीका लगवाने की अपील की गई
तथा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ शिविर देर शाम 6:00 बजे तक चला,जिसमें स्वास्थ विभाग सकती खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पी सिंह के एवं पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी एवं सुश्री रेखा यादव ने भी शिविर में उपस्थित होकर लोगों को बूस्टर डोज लगाने का आग्रह किया तथा शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ नर्स कमला राठौर, प्रभा कंवर, चंदा साहू, साहिल भारद्वाज, जी जगदीश, सुपरवाइजर आर बी राठौर,रागिनी उपाध्याय, तिलेश्वरी राठौर, कुमारी बिंदु रजक, श्रीमती ममता, राज पांडेय, मोहम्मद नवाब ,शिवचरण यादव सहित कर्मचारियों का योगदान रहा
〽️तथा जन सेवा समिति सकती के अध्यक्ष अशोक खेतान द्वारा भी आगंतुक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित हितग्राहियों को भी जलपान एवं स्वल्पाहार कराया गया तथा जन सेवा समिति ने भी लोगों को बूस्टर डोज लगाने का आग्रह किया, उल्लेखित हो कि सकती प्रेस क्लब सकती की ओर से 25 अगस्त को कोरोना बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर में जहां सकती प्रेस क्लब सकती के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से लोगों से फोन के माध्यम से एवं संपर्क कर बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया था, जिसके परिणाम स्वरूप लोगों में बूस्टर डोज लगवाने के प्रति उत्साह देखा गया तथा स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा है कि कोरोना बुस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिनों तक निशुल्क लगाया जाएगा, अतः इस अवधि में समस्त हितग्राही जो कि इस टीकाकरण के पात्र हैं,वे आवश्यक रूप से बूस्टर डोज लगवा लें एवं विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की दिशा में टीकाकरण किया जा रहा है जिसे अवश्य लगवाएं,हटरी धर्मशाला सकती में आयोजित 25 अगस्त के कोरोना टीकाकरण शिविर में महिलाओं में भी टीकाकरण करवाने के प्रति काफी उत्साह देखा गया तथा 12 से 14 वर्ष तक के भी करीब 20 की संख्या में बच्चों को टीकाकरण किया गया।