आडिटोरियम और स्वीमिंग पुल के निर्माण कार्यों की धीमी चाल पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

आडिटोरियम और स्वीमिंग पुल के निर्माण कार्यों की धीमी चाल पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

(अशोक कुमार अग्रवाल)

जांजगीर-चाम्पा (हाईटेक न्यूज) 09 अक्टूबर 2022 जिले के विकास में अधोसंरचना के कार्यों को महत्वपूर्ण मानने वाले कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन कार्यों की न सिर्फ फ़ाइलो को निकलवाया है,अपितु समय-सीमा तय होने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होने पर अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी भी जताई है। उन्होंने जिले के विकास में महत्वपूर्ण कार्यों का निर्माण स्थल पर जायजा भी लिया और कहा कि यह कैसी लापरवाही चल रही है, अभी तक काम पूरा क्यों नहीं हो पाया ? आप लोग बड़े अधिकारी है। आप लोग सुपरविजन नहीं करते क्या ? अब यह सब नहीं चलेगा। जल्दी ही गुणवत्ता के साथ काम पूरा करें।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिला पंचायत भवन के समीप निर्माणाधीन ऑडिटोरियम भवन का निरीक्षण किया | यहाँ जिला खनिज न्यास मद से लगभग 5 करोड़ की लागत राशि से वर्ष 2017-18 से निर्माणाधीन इस ऑडिटोरियम के समय सीमा में पूर्ण नहीं होने पर विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर नाराजगी जताते हुए इस वर्ष के अंत तक कार्य को पूर्ण कर आम नागरिको के लिए ऑडिटोरियम को शुभारंभ करने के निर्देश दिए | कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनता की सुविधाओं तथा जिला मुख्यालय के स्वरुप को परिवर्तित करने के लिए पूर्व में स्वीकृत किन्तु लम्बे समय से अपूर्ण योजनाओ की समीक्षा करते हुए ऑडिटोरियम निर्माण एवं इसमें लगे हुए सामग्रियों की गुणवत्ता से बिना समझौता किये कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा |
इसके पश्चात् लम्बे समय से नगर में बन रहे स्वीमिंग पूल की जानकारी लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर से निर्माणाधीन कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिस पर नगर पालिका अधिकारी ने बताया की पूल के टाइल्स को बदलने का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद मशीनरी का परीक्षण कर इसे आम नागरिको के लिए शुरू कर दिया जायेगा | कलेक्टर ने दोनों कार्यों को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण नही करने पर
सम्बंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल द्वारा निर्माणाधीन स्वीमिंग पुल में अहाता निर्माण की आवश्यकता से कलेक्टर को अवगत कराने पर कलेक्टर ने पूर्ण प्रस्ताव विधिवत प्रस्तुत करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए | कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने
गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना के निर्माण को समयसीमा में पूर्ण करने पर जोर देते हुए कहा की आम नागरिको की सुविधाओं में विस्तार के लिए आवश्यकता होने पर डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत की जा रही है, निर्माण एजेंसी का दायित्व है की वो जनता से जुड़े कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें | इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ज्योति पटेल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्दन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नशा मुक्ति केंद्र में कार्यशाला का आयोजन

Sun Oct 9 , 2022
नशा मुक्ति केंद्र में कार्यशाला का आयोजन (अशोक कुमार अग्रवाल) बिलासपुर (हाई टेक न्यूज)09 अक्टूबर 2022 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर के उपलक्ष्य में राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर एवम विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी नशा मुक्ति केंद्र एवम पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वधान में संस्था द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo