सेमरिया में उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत बेसलाइन परीक्षा आयोजन
(विशेष प्रतिनिधि द्वारा)
बिर्रा (हाईटेक न्यूज)21अक्टूबर 2022 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा,कार्यालय कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला मिशन समग्र शिक्षा जांजगीर चांपा के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी सह विकास खंड श्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा बम्हनीडीह के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में उपचारात्मक शिक्षण ‘मिशन लर्निंग आउटकम कम्पलीशन’ अंतर्गत 19 एवं 20 अक्टूबर 2022 को बेसलाइन टेस्ट का आयोजन विकास खंड बम्हनीडीह के समस्त संकुलों के अंतर्गत विद्यालयों में आयोजन किया गया। कोरोना काल लॉकडाउन से हुए नुकसान का आंकलन कर उनके कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर विद्यार्थियों के साथ उन बिंदुओं पर सुधार हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जाने हैं के उद्देश्य से इस टेस्ट में प्रत्येक पूछा गया प्रश्न उस विषय एवं कक्षा के लिए निर्धारित किसी लर्निंग आउटकम का प्रतिनिधित्व करेंगे अर्थात इसके माध्यम से यह पता चल सकेगा कि कौन से लर्निंग आउटकम में छठवीं से बारहवीं पढनें वाले बच्चे अच्छा कर रहे हैं और किन लर्निंग आउटकम में पीछे चल रहे हैं।बेसलाइन टेस्ट से कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों की वास्तविक स्थितियों का आकलन किया जाएगा। गड़बो नवा छत्तीसगढ़ विकास खंड प्रभारी डॉ उमेश दुबे ने बताया कि संकुल सेमरिया के अंतर्गत समस्त केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही थी।यह कार्यक्रम उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान बीआरसीसी एच के बेहार के निर्देशानुसार पूरे विकासखंड में मिशन एलओसी के नाम से चलाया जा रहा है।