जिला मुख्यालय सकती में माधव मेडिकेयर का शुभारंभ
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाई टेक न्यूज़)09 मार्च 2023 जिला मुख्यालय बनने के बाद सकती में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है आज इसी कड़ी में स्थानीय शनि मंदिर के समीप माधव मेडिकेयर क्लिनिंक का शुभारंभ हुआ ,क्लिनिंक के संचालक डॉ ऋषि अग्रवाल (सेवानिवृत मेजर,पूर्व भारतीय आर्मी) ने बताया कि उनके मेडिकेयर में उपलब्ध सुविधाएं -ईसीजी ,स्पॉट hbAc,स्पॉट ग्लूकोज़, tropT,ऑक्सीजन(concentrator)लैब,फार्मेसी,IFT, IR Lamp, Nebulizer, बिना निशान वाले टांके की सुविधा,जोड़ के इंजेक्शन की सुविधा , डायबिटीज(शुगर)मरीजो की पूर्ण चिकित्सा,बीपी ,थायराइड, दमा ,निमोनिया, जॉन्डिस,विभिन्न प्रकार के बुखार ,पथरी ,जोड़ो का दर्द ,गठिया वात, बच्चे ,महिलाओं, वृद्ध की सभी बीमारियों का इलाज एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध हैं ।
इस अवसर सकती नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बन्धु ,चिकित्सक ,पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ,अधिवक्तागण ,पार्षद गण ,दवा व्यवसायी आदि प्रबुद्ध वर्ग काफी संख्या में उपस्थित रहे ,आमंत्रित अतिथियों के लिए शानदार चाय ,नास्ता ,हाई टी की व्यवस्था की गई थी ।
इस अवसर पर डॉ ऋषि अग्रवाल के पिता कीर्ति भूषण अग्रवाल ,उनके समधी वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र अग्रवाल ,सकती पुत्र बजरंग अग्रवाल एवं उनके भाई बांधव भारी संख्या में उपस्थित रहे ।