अंतरराष्ट्रीय ठग सकती में पकड़ाया , सकती टीआई रविंद्र अंनत एवं उड़ीसा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

अंतरराष्ट्रीय ठग सकती में पकड़ाया ,सकती टी आई एवं
ओड़िसा पुलिस की टीम की संयुक्त कार्यवाही
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती 12 दिसम्बर 2020 जिला -जांजगीर चाम्पा के अंतर्गत सकती पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र अंनत को उड़ीसा पुलिस से सुचना मिलने पर उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा श्रीमती पारुल माथुर ,एएसपी मधुलिका सिंह एवं एसडीओ पुलिस ,सकती शोभराज अग्रवाल के संज्ञान में लाने के बाद उच्चाधिकारियो के निर्देश पर उड़ीसा पुलिस की टीम के साथ अपने सहयोगी स्टॉफ के साथ जाकर बाराद्वार रोड सकती में एप्पल होम नीड्स में दबिश देकर तमिलनाडु निवासी अंतररास्ट्रीय ठग अब्दुल हमीद ताजुद्दीन को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा पुलिस के बोरिगुमा थाना के प्रभारी ने आज
थाना सकती में पहुंचकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया गया कि अब्दुल हमीद ताजुद्दीन नाम के व्यक्ति व्दारा एप्पल होम नीड्स के नाम से उड़ीसा में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है और इस व्यक्ति के खिलाफ में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है ,और वर्तमान में यह व्यक्ति बाराद्वार रोड सकती में दुकान संचालित कर रहा है एवं उनके द्वारा उड़ीसा के कई भोले भाले जनता को कम कीमत पर घरेलू सामान देने का लालच देकर व उनसे एडवांस पैसा प्राप्त कर फरार हो जाने की शिकायत पर उड़ीसा के बोरीगुमा थाने में धारा 420, 467, 468,471 के तहत अपराध पंजीबद्ध है और उक्त फरार ठग युवक की पतासाजी की जा रही थी

पता साजी करने पर फरार अब्दुल हमीद सकती क्षेत्र में पाए जाने की सूचना पर बोरीगुमा पुलिस के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा जांजगीर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराया गया उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद सकती पुलिस हमराह स्टाफ के संयुक्त टीम बनाकर बाराद्वार रोड स्थित एप्पल होम नीड्स में जाकर रैड किया गया । जिसका संचालन तमिलनाडु निवासी अब्दुल हमीद ताजुद्दीन कर रहा था जो कि ओड़िसा के बोरीगुमा थाने का आरोपी था। उनसे पूछताछ में अन्य राज्यो में भी इसी तरह से लोगो को ठगी का शिकार बनाना स्वीकार किया। गया इस आधार पर सकती के बाराद्वार रोड स्थित दुकान को सील कर सारे सामानों को जप्ती किया गया है।उक्त दुकान को 11 दिसंबर को एक दिन पहले ही सकती में खोला गया था और एक ही दिन में आरोपी के द्वारा 64 हजार रुपये एडवांस के तौर पर ग्राहकों से वसूल कर लिया गया था ,सकती पुलिस के द्वारा नगर सहित आसपास के ग्राहकों से आरोपी द्वारा जो पैसा वसूल किया गया था ।

सभी ग्राहकों का पूरा पैसा वापस कराया गया। वही आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर उड़ीसा ले जाया गया।इस कार्य मे थाना प्रभारी सकती टी आई निरीक्षक रविन्द्र अनंत,सहायक उपनिरीक्षक लंबोदर बनाफर एवं थाना के अन्य स्टाफ तथा ओड़िसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी 01 जनवरी 2021 से गुड्स सर्विस टैक्स ( GST ) के बदलाव के सम्बंध में gst अधिवक्ता संजय गोयल ,सकती द्वारा व्यपारियो के हित में अहम जानकारियां साझा की ,प्रस्तुत है उनसे भेंटवार्ता के अहम अंश

Mon Dec 14 , 2020
*GST HINDI UPDATE ON QRMP SCHEME EFFECTIVE FROM 01.01.2021- संजय गोयल ,अधिवक्ता GST (अशोक कुमार अग्रवाल ) सकती 14 दिसम्बर 2020 जिला – जांजगीर चाम्पा (छ्त्तीसगढ़ )हाल ही में, सरकार ने 01.01.2021 से लागू हो रहे त्रैमासिक रिटर्न मासिक भुगतान (QRMP-Quarterly Return and Monthly Payment) योजना के संबंध में कई […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo