सकती में गोंडवाना एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद एक्सप्रेस के स्टापेज के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने रेल्वे को पत्र लिखकर करी मांग
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती (हाई टेक न्यूज)18 मई 2023 दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोनल के अन्तर्गरत आने वाले सकती जिला मुख्यालय का रेल्वे स्टेशन एक दशक से यात्री सुविधाओं की बाट जोह रहा है , जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गरत आने वाले सकती रेल्वे स्टेशन विगत 15 वर्षो से तत्कालीन सांसद कमला देवी पाटले एवं वर्तमान सांसद गुहाराम अजगल्ले की निष्क्रियता का दम्भ झेल रहा है यहां की जनता भाजपा सांसद को कोस रही है । लेकिन रेलवे स्टेशन में दशकों से रेल यात्री सुविधाओं को लेकर परेशान क्षेत्र के रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने एक सकारात्मक पहल करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक को 17 मई 2023 को पत्र लिखा है, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखे पत्र के साथ ही सक्ति जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को भी उपरोक्त पत्र की कॉपी संलग्न कर प्रेषित करते हुए कहा है कि सक्ति रेलवे स्टेशन में रेल यात्री सुविधाओं के लिए आप भी रेलवे से संपर्क बनाकर इसके क्रियान्वयन में सहयोग करें
तथा उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि 17 मई 2023 को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया है, जिसमें सक्ति रेलवे स्टेशन में निजामुद्दीन- रायगढ़- निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिए जाने, सक्ति रेलवे स्टेशन में हावड़ा- अहमदाबाद- हावड़ा व्हाया-बिलासपुर का स्टॉपेज दिए जाने, सक्ति रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म में ग्रीष्म ऋतु तथा बारहों महीने पेयजल की समुचित व्यवस्था करने एवं ठंडे पानी के खराब पड़े वाटर कूलर को तत्काल सुधरवाने, सक्ति रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट बुकिंग कार्यालय का वर्तमान में चला आ रहा समय सुबह 8 से दोपहर 12 एवं 2 से 4 बजे को बदलकर पूर्व में चली आ रही रात्रि 10 बजे तक आरक्षित टिकटों की बुकिंग की व्यवस्था को प्रारंभ करने की मांग की है
विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष महंत ने अपने पत्र में सक्ति रेलवे स्टेशन में दोनों प्लेटफार्म में आवश्यकता अनुरुप यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां एवं अतिरिक्त से शैड बनवाने की भी बात कही है, साथ ही सक्ति शहर के विद्युत सब स्टेशन नाका चौक से सिंगनसरा रोड तक अंडरग्राउंड ब्रिज निर्माण के लिए भी पत्र लिखा है विधायक प्रतिनिधि गेवाडीन ने बताया कि सक्ति रेलवे स्टेशन की में वर्तमान में यात्री प्रतिक्षालय खुला नहीं रहता जिसे देखते हुए सक्ति रेलवे स्टेशन के बाहर वर्षों पूर्व से निर्माणाधीन रेल यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कर उसे आम जनता की सेवा में प्रारंभ करने की भी बात कही गई है, उल्लेखित हो की सक्ति रेलवे स्टेशन समस्याओं से ग्रस्त है, तथा इन सभी समस्याओं को दूर करने विधानसभा अध्यक्ष महंत ने क्षेत्र के रेल यात्रियों की जन भावनाओं को देखते हुए रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा है तथा विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष महंत ने रेलवे महाप्रबंधक से इस संबंध में चर्चा भी की है एवं हो सकता है आने वाले दिनों में रेलवे प्रशासन की एक टीम अतिशीघ्र उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की दिशा में सक्ति पहुंचे वही विधानसभा अध्यक्ष महंत द्वारा की गई इस पहल का क्षेत्रवासियों ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे विधायक द्वारा कम से कम इस संबंध में पत्र लिखकर प्रयास तो किया गया किंतु इससे पूर्व तो जनप्रतिनिधियों द्वारा इस दिशा में कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा था ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की पहल का स्वागत करते हुए सकती के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार अग्रवाल ने मांग की है कि सकती रेल्वे प्लेटफार्म में आने जाने वाले मुसाफिरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,उन्होंने डॉ महंत का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया है कि दोनों प्लेटफॉर्म में आने जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा एवं सकती रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत रेल्वे स्टेशन स्कीम योजना में शामिल करवाए ताकि सकती जिले की जनता को इसका लाभ मिल सके ।