बाराद्वार के राजेश केडिया के घर में हुए चोरी के मामले में पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता,
चोरी के सामान खरीदने वाले दो सोनार गिरफ्तार
तीन आरोपी ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
एक आरोपी आदतन चोर राजू खूंटे निवासी बाराद्वार गिरफ्तार अन्य 2 साथी की पता तलाश जारी
आरोपी राजू खूटे के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी के दो अन्य घटना को और दिया था अंजाम
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाईटेक न्यूज)07अगस्त 2023 सकती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के नेहरू चौक बाराद्वार निवासी राजेश केडिया के घर में उनकी माता का स्वर्गवास हो जाने से, पूरे परिवार रेलवे स्टेशन के पास जयकिशन केडिया के घर मे थे, रात्रि में उनके घर में कोई नहीं होने से अज्ञात आरोपियों के द्वारा उनके घर में घुसकर नगद ₹400000 सहित सोने चांदी के जेवर कीमती 550000₹ की चोरी कर लिए थे, सुबह जब राजेश केडिया का लड़का हनी केडिया अपने घर आया तो इस बात की जानकारी लगी l घटना की सूचना तत्काल थाना बाराद्वार को दिए जाने पर थाना बाराद्वार में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457 380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । नगर के बीच में इस तरह चोरी होने से हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे इस दौरान पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम की मदद ली जा रही थी । जिले के पुलिस अधीक्षक श्री एमआर अहीरे के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह और उप अधीक्षक अनिल गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी और साइबर टीम प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह के टीम को आरोपियों के पतासाजी हेतु लगाया गया था । पुलिस की अलग-अलग टीम के द्वारा नगर के सीसीटीवी कैमरा फुटेज और मोबाइल डाटा का अवलोकन करने पर या पता चला कि घटना की रात को 3 लड़के एक मोटरसाइकिल में घटनास्थल के आसपास से गुजरे हैं, तस्दीक के दौरान पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति आदतन चोर बाराद्वार बस्ती निवासी राजू खुंटे हैं । पुलिस द्वारा राजू खूंटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राजू खुटे के द्वारा अपने दो अन्य साथी हिमायत खान निवासी जम्मू तथा विनोद चंद्रा निवासी गुजकुरिया, जैजैपुर के साथ मिलकर राजेश केडिया के घर चोरी करना बताया । तथा चोरी के सोना चांदी के जेवर पर शक्ति निवासी सुरेंद्र कसेर को 2,60,000 में बेचना बताया । चोरी किए गए ₹4 लाख नगद और चोरी के मिले 2 लाख को उनके साथी हिमायत खान और विनोद चंद्रा अगले दिन लेकर जम्मू निकल गए और इसको तीन-चार दिन बाद जम्मू आने के लिए बोले राजू खूंटे को ₹60 हजार दिए थे, अपराध करने के लिए राजू खूंटे के मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना में तीनों आना बताए ।
राजू खूंटे के मेमोरेंडम कथन के आधार पर उसके घर से उसको हिस्से में मिले 59 हजार रुपए, और अपराध करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया । चोरी के सोने चांदी के जेवर खरीदने वाले सुरेंद्र कसेर निवासी कसेर पारा शक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राजू खूंटे से सोना चांदी खरीदना बताया और सोने को गलाकर ओम रिफाइनरी सक्ति के संचालक नवनाथ निकम को बेचना बताया । सुरेंद्र केसर के कब्जे से चोरी हुए चांदी के सिक्के एवं अन्य समाज को जप्त किया गया तथा ओम रिफाइनरी के मालिक नवनाथ निकम के द्वार सोने को रिफाइंड कर बिस्किट बना दिया गया था 65 ग्राम सोना जप्त किया गया है ।
आरोपी राजू खूटे के द्वारा पूछताछ के दौरान दो अन्य महत्वपूर्ण मामले में भी जो अपने साथी राजू बरेठ के साथ मिलकर बाराद्वार निवासी वृंदा प्रसाद गुप्ता के घर में नगदी एवं सोने चांदी के जेवर चोरी किए हैं, और अप्रैल 2023 में अपने साथी विनोद कुमार रोहिदास निवासी बाराद्वार बस्ती के साथ मिलकर बाराद्वार निवासी सिद्धार्थ राय के घर में चोरी किए हैं, तथा दोनों मामले के सोने चांदी के जेवर को सुरेंद्र कसेर को बेचें हैं । दोनों मामले में थाना बाराद्वार में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । उक्त दोनों मामले में भी सोना चांदी के जेवर खरीदने वाले सुरेंद्र कसेर और नवनाथ निकम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी के आभूषण बरामद किया गया है । सिद्धार्थ राय के घर चोरी करने वाले राजू खूंटे के साथी विनोद कुमार रोहीदास को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है , सिद्धार्थ राय के घर से छोरी हुए LED tv और चांदी के जेवर को आरोपी राजू खूंटे और विनोद रोहिदास के कब्जे से बरामद किया गया है ।
आरोपी सुरेंद्र कसेर और नवनाथ निकम दारा आदतन रूप से कई बार चोरी का माल खरीदना पाए जाने से उनको धारा 413 भा. द.वि. के तहत गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस द्वारा आरोपीगण को तीन मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।
राजेश केडिया के घर चोरी के मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं जिन की पतासाजी हेतु टीम भेजी गयी है ।
वृंदा प्रसाद गुप्ता के घर के चोरी के मामले में फरार एक अन्य आरोपी राजू बरेठ निवासी बाराद्वार का पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
01.राजू खूंटे पिता कन्हैयालाल खोटे उम्र 26 साल निवासी बाराद्वार बस्ती
- सुरेंद्र कुमार कसेर पिता याग्य चरन कसेर उम्र 37 साल, निवासी कसेर पारा, सक्ति (चोरी का सामान खरीदने वाला सोनार)
- नवनाथ दादासो निकम पिता दादा सोने कम उम्र 31 साल निवासी ओम रिफाइनरी पुरेन्हा पारा सक्ति (ओम रिफाइनरी का संचालक एवं चोरी का सामान खरीदने वाला सोनार)
- विनोद कुमार रोहिदास पिता गोकुल कुमार रोहिदास उम्र 28 वर्ष निवासी बाराद्वार बस्ती ।
उल्लेखनीय है कि तीनों आरोपी जम्मू में एक साथ काम करते थे तथा करीब 2 महीना पहले यहां आकर जांजगीर में किराए का मकान लेकर निवास कर रहे थे