गुरु घासी दास जयंती समारोह में भाग लेने Cm भूपेश बघेल पामगढ़ पँहुचे ,प्रशासनिक अधिकारियों ने किया आगवानी
( अशोक कुमार अग्रवाल )
पामगढ़ 27 दिसम्बर 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से पँहुचे ,जहाँ उनकी आगवानी जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार ,पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ,जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ,सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने की । मंच पर पहुँचने पर मुख्यमंत्री एवं आगुन्तक मंत्रियों ,अतिथियो का पुष्पहार से स्वागत किया गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बाबा गुरु घासीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते का अनुसरण करने का आग्रह उपस्तिथ जनसमुदाय से किया । अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने पामगढ़ में एक चौक का नाम पामगढ़ के प्रथम विधायक श्री बहुरिक लाल सूर्यवंशी के नाम करने की घोषणा की । जिसका करतल ध्वनि से उपस्तिथ जनसमुदाय ने स्वागत किया । इस दरमियान प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया ,प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार , राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक महंत रामसूंदर दास ,पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे सहित विभिन्न स्थानों से आये हुए जनप्रतिनिधि ,जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्तिथ रहे ।