कोविड-19, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए
उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह,
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर चांपा 2 जनवरी 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह-2021, के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रातः 7.30 ध्वजारोहण शासकीय कार्यालयों में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल क्रमांक 01 के मैदान में होगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण होगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी का पालन किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के मैदानी अमलों विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नामों की सूची 10 जनवरी तक जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, स्वल्पाहार, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने सुरक्षा संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्तिथ थे ।