प्रशासनिक अधिकारियों ने अचानकपुर ग्राम पंचायत की करीब 35 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए गौठान के लिए किया सुरक्षित
*16 जनवरी को अधिकारियों एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती-16 जनवरी 2021 छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में गौठानो के लिए जहां ग्राम पंचायतों में भूमि को सुरक्षित करने का कार्य जोरों से चल रहा है, तो इसी श्रृंखला में जांजगीर-चांपा जिले के सकती विकासखंड के ग्राम पंचायत-अचानकपुर के ग्राम दंडई में 16 जनवरी को सकती तहसील के नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना एवं जनपद पंचायत शक्ति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मौजूदगी में खसरा नंबर- 269/1 ग्राम- डड़ाई की लगभग 14. 311 हेक्टेयर 35 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाते हुए लाल झंडा लगाकर गौठान के लिए सुरक्षित किया गया, तथा इस दौरान जहां प्रशासनिक अधिकारी,काफी संख्या में ग्रामवासी, ग्रामीण जन प्रतिनिधि मौजूद रहे, वहीं अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा भी बनाया गया एवं इस दौरान राजस्व निरीक्षक, पंच एवं ग्राम पटेल की मौजूदगी में यह पाया गया कि उपरोक्त भूमि राजस्व रिकॉर्ड में छोटे झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज है, किंतु ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त भूमि को अतिक्रमण कर कृषि कार्य में उपयोग लाया जा रहा था, तथा विगत एक लंबे समय से इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की जा रही थी, एवं प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्यवाही से जहां ग्रामीणों में भी प्रसन्नता देखी गई है तो वहीं अब अंचल के गावो में भी शासकीय जमीनों को अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई हो सकेगी, तथा उपरोक्त भूमि के चारों ओर चौधही पर लाल झंडे लगाकर ग्रामीणों को बताया गया कि उपरोक्त भूमि का उपयोग आने वाले दिनों में शासकीय योजनाओं, चारागांह,गौठान निर्माण इत्यादि में किया जाएगा तथा इस भूमि को उपरोक्त जनहित के कार्य के लिए सुरक्षित किया गया है