अच्छे जनप्रतिनिधि चुने,तभी मतदान का उद्देश्य पूरा होगा – न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश्वरी सूर्यवंशी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती 25 जनवरी 2021 जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदंबा राय जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देशन पर एवं तालुका विधिक सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य के कुशल मार्गदर्शन पर आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत शक्ति के सभागार में विधिक एवं जागरूकता शिविर आयोजित की गई जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री राजेश्वरी सूर्यवंशी ने मतदाता एवं मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जनप्रतिनिधि चुनने के लिए स्तर हीन प्रयोग किए जा रहे हैं
अपने मतदान का महत्व समझे और अच्छे जनप्रतिनिधि को मतदान करें तभी मतदाता दिवस का उद्देश्य पूरा होगा लोकतांत्रिक देश में जहां मतदान पर पूरे सरकार निर्भर होती है अच्छे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि चुने
इस अवसर पर जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष राजेश कुमार राठौर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए के साहू ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल शासकीय अधिवक्ता राकेश महंत ,राजू राठौर खंड शिक्षा अधिकारी , श्री राठौर एवं बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत शक्ति के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे ।