वेव पोर्टल को भी अधिमान्यता मिले ,पेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर करी मांग
( अशोक अग्रवाल )
रायपुर /बिलासपुर 05 फरवरी 2021
छ्त्तीसगढ़ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ,प्रदेश प्रमुख महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता राजेश माखीजा ,प्रदेश सचिव किशोर चंद्र कर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि छ्त्तीसगढ़ प्रदेश में वेव पोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता से सक्रिय रूप से जुड़े मिडिया पत्रकारों को भी वेव पोर्टल के रूप में अधिसूचित कर उन्हें भी ब्लॉक ,तहसील ,जिला ,राज्य स्तरीय अधिमान्यता के रूप मे जनसम्पर्क विभाग अधिमान्य पत्रकारों की सूची में शामिल करें । ताकि वेव पोर्टल संचालित करने वाले मिडिया साथियो को भी न्याय मिल सके ।
ज्ञातव्य है कि छ्त्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रिंन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथियो के लिए ब्लॉक ,तहसील ,जिला एवं राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता हेतु नियम कानून बनाये गए है जबकि वेव पोर्टल से जुड़े पत्रकार साथियो को इससे अलग रखा गया है उनके लिए कोई भी नियम कानून नही बनाये गए है जिससे उन्हें अपने कर्तव्य निर्वाहन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,जबकि वर्तमान समय मे वेव पोर्टल का महत्व काफी बढ़ गया है । उन्होंने मुख्यमंत्री से आगे कहाँ है कि चूंकि आपके पास शासन के प्रचार प्रसार करने वाले जनसंपर्क विभाग का भी प्रभार है , इस सम्बन्ध में आप तत्काल इस बात को संज्ञान में लेकर शासन स्तर पर वैधानिक आदेश जारी कर वेव पोर्टल को भी अधिमान्य पत्रकारों की श्रेणी में अधिसूचित करने की कृपा करें ,जिसके लिए प्रिंन्ट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन छ्त्तीसगढ़ राज्य ईकाई ,रायपुर आपका आभारी रहेगी ।