पोषण अभियान: सुपोषण चैपाल पुनः प्रारंभ ,
कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा,
कम समय व छोटे समूह में अथवा वर्चुअल मोड पर आयोजित होंगे चौपाल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चापा 24 फरवरी 2021 पोषण अभियान अंतर्गत जनजागरुकता के लिए सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन सुपोषण चैपाल के तहत माह में दो बार किया जाता है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने छोटे समूहों में प्रत्यक्ष रूप से अथवा वर्चुअल मोड पर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सुपोषण चैपाल आयोजित करने की अनुमति दी है।
महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि कोविड-19, वैश्विक आपदा के कारण अप्रैल 2020 से वर्तमान माह तक सुपोषण चैपाल का आयोजन स्थगित किया गया था। इस माह फरवरी के अंतिम गुरुवार 25 फरवरी को, मार्च माह के प्रथम गुरुवार 4 मार्च को तथा तृतीय गुरुवार 18 मार्च को निर्धारित थीम के अनुसार सुपोषण चैपाल का आयोजन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चैपाल की गतिविधियों का आयोजन के दौरान कोविड-19 की सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया हैं। मैदानी स्तर पर प्रत्यक्ष रूप से संक्षिप्त समय अवधि के लिए छोटे समूह में अथवा वर्चुअल मोड पर सुपोषण चैपाल आयोजन करने कहा गया है।