सकती 02 फरवरी 2021 – सकती प्रेस क्लब , सकती द्वारा 2 मार्च को स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आने वाले दिनों में सकती प्रेस क्लब , सकती के सदस्यता विस्तार के संबंध में विशेष रूप से जोर देते हुए निर्णय लिया गया कि सकती प्रेस क्लब , सकती के संगठन में शहरी क्षेत्र तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी शामिल किया जाएगा एवं बैठक के दौरान क्लब की वार्षिक सदस्यता शुल्क राशि तथा छत्तीसगढ़ शासन से शहरी क्षेत्र में पत्रकारों के लिए शासकीय आवासीय भूमि रियायती दरों पर आवंटन हेतु पहल करने, शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगवाने, सकती प्रेस क्लब, सकती के माध्यम से जनहित एवं रचनात्मक कार्य करने, आने वाले दिनों में होली मिलन समारोह का आयोजन करने, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा पूर्व में सकती प्रेस क्लब भवन के लिए स्वीकृत 05 लाख रुपये की राशि हेतु स्थल चयन कर शीघ्र ही उपरोक्त कार्य के लिए सकारात्मक प्रयास करने, सहित अनेकों निर्णय लिए गए, तथा शहर के रेलवे स्टेशन में अंडरग्राउंड ब्रिज के लिए पुनः जनप्रतिनिधियों से मांग करने का भी निर्णय लिया गया, तथा बैठक के दौरान विगत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष संमस्तरेज पप्पू खान द्वारा प्रस्तुत किया गया, एवं बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आय-व्यय का अनुमोदन किया, साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में सकती प्रेस क्लब , सकती छत्तीसगढ़ शासन से निरंतर पत्रकार हितों के लिए पहल कर कार्य करेगी तथा बैठक में प्रमुख रूप से सकती प्रेस क्लब सकती के संरक्षकगण सर्वश्री राजकुमार दरयानी, श्यामसुंदर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, महबूब खान, सकती प्रेस क्लब सकती के अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल, उपाध्यक्ष रामनारायण गौतम, सह सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संमस्तरेज पप्पू खान, शकील अहमद, रंजन सिन्हा, उत्तम अग्रवाल, मोहन देवांगन, रिजवान खान,संतोष सोनी लाला, सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
सकती प्रेस क्लब , सकती की बैठक में सदस्यता विस्तार पर दिया गया जोर
आने वाले समय में भी पत्रकारों के हित में काम करता रहेंगा सकती प्रेस क्लब , सकती