राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों की की सूची हुई जारी

राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों की की सूची हुई जारी
▪️आवासी खेल अकादमी में मिलेगा प्रवेश

( जे पी अग्रवाल )

खरसिया 06 मार्च 2021 खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा हॉकी तीरंदाजी एवं एथलेटिक की आवासी अकादमी हेतु 17 एवं 18 फरवरी को रायगढ़ स्टेडियम में जिला स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। ट्रायल में 9 से 17 वर्ष के 220 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें से हाकी से 10 बालक एवं 5 बालिकाएं, तीरंदाजी से 6 बालक एवं एथलेटिक से 12 बालक एवं 12 बालिकाएं राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में भाग लेने हेतु चयनित हुए थे। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।

▪️इनका हुआ चयन

हॉकी बालक एवं बालिका वर्ग में सभी चयनित खिलाड़ी लैलूंगा से रहे। रोहित खलखो, कवलेश केरकेट्टा, नवीन फोहलरेंस, रोबिन तिग्गा, कमलेश एक्का, मुक्तिप्रकाश कूजुर, प्रशांत लकड़ा, आलोक खेस, करनदीप तिग्गा का चयन बालक वर्ग से हुआ। वहीं बालिका वर्ग से राधा भगत, अंजूरानी मिंज, नैना तिग्गा, अपूर्वा खलखो और अन्नम तिर्की को समिति द्वारा चयनित किया गया।

वहीं तीरंदाजी में जतिन कुलमित्रा पुसौर, आयुष टोप्पो खरसिया, ऋषभ पटेल बरमकेला, अंजू तिर्की रायगढ़, कृष्णकुमार निषाद रायगढ़, विक्रम मेंहानी रायगढ़ को समिति द्वारा चयनित किया गया। बालिका वर्ग में किसी ने भी ट्रायल में भाग नहीं लिया था।

एथलेटिक में साहिल रूनी लकड़ा रायगढ़, शिवराज सिंह खुराना सारंगढ़, मोहम्मद वसीम रायगढ़, तीर्थराज मार्को खरसिया, सुमित बघेल कापू-धर्मजयगढ़, तन्मय कुमार गुप्ता रायगढ़, आकाश साह रायगढ़, नीतीश राठी रायगढ़, प्रज्ञान साहू रायगढ़, विशाल कुमार गुप्ता रायगढ़, यशवर्धन डालमिया रायगढ़, हर्षित खाखा रायगढ़ का चयन हुआ। वहीं बालिका वर्ग में वैष्णवी राय रायगढ़, वाची शर्मा रायगढ़ शिवानी सिंहा रायगढ़, मीनाक्षी ठाकुर रायगढ़, मेघमाला बरमकेला, शोभा पटेल रायगढ़, कोमल राव सारंगढ़, निर्मला कुजुर धर्मजयगढ़, रीता निषाद सारंगढ़, इशिका राव सारंगढ़, मंजिला कुजूर धर्मजयगढ़ और प्रियंका रायगढ़ को समिति द्वारा चयनित किया गया। राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा हेतु प्रथक से सूचना दी जाएगी।

▪️ दिया जाएगा प्रशिक्षण

बता दें एक्सीलेंस अकादमी के तहत आवासीय खेल अकादमी बिलासपुर एवं रायपुर में प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हॉकी एथलेटिक एवं तीरंदाजी के 9 से 17 वर्ष तक आयु के बालक बालिकाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल अकादमी में आवास भोजन शैक्षणिक व्यय, खेल-परिधान, दुर्घटना बीमा तथा खेल प्रशिक्षण सुविधाएं खेल विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

▪️यह थे कमिटी मेंबर्स

कलेक्टर भीमसिंह एवं जिला सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के अनुमोदन से चयन कमेटी गठित की गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता, जिला शिक्षाधिकारी आरपी आदित्य, सहायक खेल संचालक संजय पॉल के अलावा संचनालय के प्रतिनिधि एनआईएस क्रिकेट-कोच दिलीप सिंह तथा एनआईएस कबड्डी-कोच दिलकुमार राठौर, जिला खेल संघ के फुटबॉल संघ सचिव मुकेश चटर्जी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न व्यवस्थाओं एवं चयन स्पर्धा हेतु तथा मैदानी कार्य हेतु भी समिति गठित की गई थी, जिसमें विकासखंडों के व्यायाम शिक्षकों स्टेडियम कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्मी में भी लहलहा रहे खेत<br>कृषि विभाग की मॉनिटरिंग है सराहनीय

Sat Mar 6 , 2021
( जे पी अग्रवाल ) खरसिया 06 मार्च 2021 ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए धान की बनिस्बत दलहन एवं तिलहन को प्रोत्साहित करने हेतु कृषि अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयत्न किए जा रहे हैं। ऐसे में गर्मी के इन दिनों में भी खेत हरियाली से लहराते हुए देखे जा रहे हैं। गर्मी […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo