राज्य में 22 मार्च तक 53 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की गई,
लगभग 13 लाख 54 हजार से अधिक कोविड 19 वैक्सीन डोज लगाई गई

राज्य में 22 मार्च तक 53 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की गई,
लगभग 13 लाख 54 हजार से अधिक कोविड 19 वैक्सीन डोज लगाई गई

(अशोक कुमार अग्रवाल )

जांजगीर-चांपा 23 मार्च 2021 राज्य में सोमवार तक कोविड- 19, वैक्सीन की 13 लाख 54 हजार 171 से अधिक डोज लगाई जा चुकी है और कोविड 19 के लिए 54 लाख 29 हजार से अधिक सैंपल जांचे गए हैं। राज्य शासन प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। एक ओर जहां कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्रों की संख्या बढ़ा कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए सुविधा दी जा रही हैं। कोरोना अनुकूल व्यवहार न करने वाले व्यक्तियों से अर्थदंड भी वसूला जा रहा है।
वर्तमान में पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। भारत शासन ने हाल ही मे महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, कर्नाटक,पंजाब,तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ सहित कुछ अन्य राज्यों में संक्रमण को रोकने के लिए अधिक जन जागरूकता लाने के निर्देश दिए। भारत सरकार ने सभी राज्यों मे जिला स्तर में अधिक जागरूकता लाने और वहां की बोली, भाषा में संदेश देकर संक्रमण को फैलने से रोकने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में 13 लाख 54 हजार से अधिक कोविड 19 की वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रन्ट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 45 से 59 आयु समूह के व्यक्ति शामिल हैं। 2 लाख 79 हजार से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज , 176303 को द्धितीय डोज, 2 लाख 5 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज, 87807 को द्धितीय डोज और 4 लाख 86 हजार से अधिक बुजुर्गाें को एवं 1लाख 18 हजार से अधिक 45 वर्ष से अधिक के कोमार्बिड व्यक्तियों को प्रथम डोज कोविड 19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब तक 12 हजार 143 लोगों का चुका स्वास्थ परीक्षण,जिले के 101 साप्ताहिक हाट-बाजारों में लगाए जा रहे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक,

Tue Mar 23 , 2021
जिले के 101 साप्ताहिक हाट-बाजारों में लगाए जा रहे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, अब तक 12 हजार 143 लोगों का चुका स्वास्थ परीक्षण (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 23 मार्च 2021 हाट बाजारों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों से दूर निवासरत ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रपिता […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo