खरसिया में होली की शाम फ्लैग मार्च कर पुलिस और प्रशासन ने जताई अपनी उपस्थिति
( जे पी अग्रवाल ,द्वारा )
खरसिया(हाईटेक न्यूज़ ) 28मार्च 2021 होली के मद्देनजर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक एंव पूरे पुलिस अमले ने लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं संदेश दिया कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही होली का त्यौहार मनाया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि हुड़दंग एवं उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
एसडीएम गिरीश रामटेके, एसडीओपी पीतांबर पटेल, तहसीलदार विवेक पटेल, नायब तहसीलदार अर्पण कुर्रे, सीएमओ टॉमसन रात्रे, टीआई सुमत राम साहू, चौकीप्रभारी नंदकिशोर गौतम सहित पूरे पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने नगर भ्रमण कर होली की पूर्वसंध्या पर शांति व्यवस्था का जायजा लिया।