कोरबा में रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया होलिका पूजन
महिलाओं एवं बच्चों में देखा गया उत्साह
(अशोक कुमार अग्रवाल )
कोरबा (हाईटेक न्यूज़ ) 28 मार्च 2021 होली पर्व पर संक्रमण के मद्देनजर शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसका सीधा असर बाजार पर देखा जा रहा है। हालांकि गृहणियों ने पूरी श्रद्धा से परम्परा निभाते हुए होलिका पूजन किया। वहीं बच्चों में भी पर्याप्त उत्साह रहा।
आज सुबह 7:00 बजे से ही दर्री रोड की महिलाओं ने गौधन से बने होलिका, गेहूं की बाली कच्चा सूत, हल्दी की गांठ, गुड़, गेहूं आदि सामग्रियों के साथ रीति-रिवाजों के अनुरूप होलिका पूजन के लिए पहुंचना शुरू कर दिया। इस दरमियान बच्चे लोग भी विभिन्न भेष भूषा धारण कर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे । इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वहीं रात्रि कालीन 8:00 बजे के मुहूर्त पर होलिका दहन किया जाएगा।
सौहार्द एवं उत्साह के इस त्यौहार पर शासकीय गाइडलाइन का सीधा असर दुकानदारों पर देखा गया। हालांकि होली का बाजार तो सजा, परंतु बाजार में पिछले वर्ष की तरह खरीददारों की भीड़ नहीं देखी गई।