घूसखोर पटवारी ने 5 हजार रुपए लेकर भी नहीं किया काम,किसान ने की आत्महत्या ,पटवारी निलंबित एवं गिरफ्तार
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर(हाईटेक न्यूज)02अप्रैल 2021कहावत है कि राजस्व विभाग सबसे ज्यादा भृष्ट विभाग है यहॉ बिना दक्षिण चढ़ाए कुछ भी काम नहीं होता ,लेकिन उसी विभाग का पटवारी पैसा लेने के बाद भी काम नही करता तो मजबूरी में कृषकों को आत्म हत्या जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता है ।ऐसी ही एक गम्भीर घटना बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना के राजाकापा के छोटु राम कैवर्त के साथ आज सुबह घटी है ,जिसने राजस्व विभाग की न केवल किरकिरी हुई है वही एक निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है ,अब सवाल यह उठता है कि क्या पटवारी को निलंबन कर देने से पीड़ित परिवार को न्याय मिल पायेगा ,इसका जवाब तो शासन प्रशासन में बैठे लोगो को देर सबेर जनता को देना ही होगा । ग्राम राजा कापा के भृष्ट पटवारी ने पैसा लेने के बावजूद पर्ची बनाकर नहीं दिया जिसके चलते जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपने मरने का कारण पटवारी को बताया है।
पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम राजा कापा का निवासी छोटू राम कैवर्त जमीन बिक्री के लिए पर्ची बनाने पटवारी के पिछले 6 माह से चक्कर काट रहा था। इसके लिए पटवारी ने पांच हजार रुपये पर्ची बनाने के लिए छोटू से लिए भी वहीं किसान छोटू राम कैवर्त को मार्च क्लोजिंग के समय रजिस्ट्री कराना था, पर नहीं करा पाया और तंग आकर उसने आज शुक्रवार को तडके सुबह पांच बजे घर से निकलकर अपनी बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बाद जब उसकी पत्नी चाय लेकर आई तो देखा कि उसका पति गमछे से फांसी लगा चुका है। उसने अपने सामान रखने वाले बक्से में एक सुसाइड नोट छोड़ा है। मृतक के दोस्त ने भी बताया है कि वह छोटू के साथ पटवारी उत्तम प्रधान को 5 हजार रुपये देने गया था। मृतक ने सुसाइड नोट में अपने बच्चे रज्जू को लिखा है कि मेरे मरने के बाद वह अपनी मां और बहन का ख्याल रखे। अंत में उसने जय श्री राम भी लिखा है। घटना की जानकारी मिलते ही संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ने ग्राम का दौरा किया एवम मृतक परिवार से भेट कर दुख प्रकट किया एवं शासन की ओर से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ,वही कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर एसडीएम बिलासपुर आनंद स्वरूप तिवारी ने दोषी पटवारी उत्तम प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं पुलिस ने भी दोषी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है ।