बिरगहनी के 80 वर्षीय बंशीलाल ने उत्साह से लगवाया कोविड टीका,
कहा- टीका लगने के बाद भी कोविड से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करेंगे
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाई टेक न्यूज ) 09 अप्रैल 2021 कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बिरगहनी के 80 वर्षीय श्री बंशीलाल ने बिना उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाया। श्री बंशीलाल ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए कहा कि वे चिकित्सकों के सलाह अनुसार टीका लगने के बाद भी कोविड वायरस से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करेंगे। घर पर ही रहेंगे, अति आवश्यक होने पर मास्क लगाकर बाहर निकलेंगे, भीड़-भाड़ से बचेंगें और अपने हाथों को बार-बार धोएंगे। इसी प्रकार 53 वर्षीय पेण्ड्रीभाठा की श्रीमती ध्वजा बाई और श्रीमती उर्मिला बाई तथा बिरगहनी के श्री रामलखन ने भी टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि टीका लगवाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। टीका लगने के बाद वे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वे 45 दिन के बाद टीका दूसरा डोज भी लगवाएंगे जिससे वह पूरी तरह स्वस्थ रह सकें।
आज जांजगीर-चांपा जिले के सभी 65 टीकाकरण केंद्रों में 45 साल से ऊपर के पात्र हितग्राहियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
सभी केंद्रों में टीका लगाने और कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने हितग्राही दृढ़संकल्पित नजर आ रहे हैं।