मुंगेली (अशोक अग्रवाल ) 15 नवम्बर 2020
विश्वस्त सूत्रों से मिली सनसनी खेज जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय मुंगेली में पदस्थ जिला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने दीपावली की रात शासकीय आवास , कमरे में अपनी साड़ी का फंदा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी आज सुबह हुई जब एक कर्मचारी सुबह घर पहुंचा , काफी आवाज लगाई , कोई जवाब नही मिला , काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर इसकी सूचना एसपी अरविंद कुजुर को दी गई। फिर खिड़की से झांक कर देखा तो महिला जज फांसी के फंदे पर लटती नज़र आई । घटना की जानकारी रायपुर के निजी संस्था में कार्यरत उनके पुत्र को दे दी गई है ।
बताया जाता है कि 55 वर्षीय जिला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने खुदकुशी शयन कक्ष में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे पर झूल कर आत्म हत्या कर ली है उनके पति का भी स्वर्गवास लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हो गया था । पुलिस जाँच में जुटी विदित हो कि विगत 10 -12 वर्ष पूर्व इसी बंगले में तत्कालीन पदस्थ महिला एडीजे ने भी अज्ञात कारण से आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी ,घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महिला जज के बंगले का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ,जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर सदबल मौके पर पहुँच कर आवश्यक जाँच पड़ताल में जुट गए है ।