मरीजों के मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोविड केयर सेंटर में सी एस आर मद से- 67 टीवी लगाए गए
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 18 मई 2021 कोरोनावयरस से संक्रमित मरीजों के लिए जिले में ईसीटीसी सहित 16 कोविड केयर सेंटर्स में उपचार की व्यवस्था की गई है। इन सेंटर्स में मरीजों के मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं के सीएसआर मद से 67 टीवी लगाए गए हैं।
उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती पायल पांडे ने बताया कि सेंटर में सकारात्मक माहौल और मरीजों के मनोरंजन के लिए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर कोविड सेंटर्स में टेलीविजन लगाए गए है। विशेष कर ऑक्सीजन पेशेंट जो मोबाइल आदि उपयोग नही कर सकते उनके लिए डीटीएच सेवा के साथ टेलीविजन सभी सेंटर में लगाए गए हैं। जिसमें कोविड केयर सेंटर आकांक्षा में 8, धौराभाठा में 10, गुजकुलिया में 6, पामगढ़ में 4, अकलतरा 4, मालखरौदा 2, मड़वा 8 , जेठा 4,
दिव्यांग 14, महुदा 11, पिहरिद 4 टी व्ही सेट लगाया गया है।