मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 जून को जांजगीर-चांपा जिले को देंगे निर्माण कार्यों की सौगात, 122 करोड़ 96 लाख रुपए के 144 विभिन्न निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 जून को जांजगीर-चांपा जिले को देंगे निर्माण कार्यों की सौगात, 122 करोड़ 96 लाख रुपए के 144 विभिन्न निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

(अशोक कुमार अग्रवाल )

जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )16 जून,2021
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 18 जून को जांजगीर-चांपा जिले को 122 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के 144 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। इसमें 46 करोड़ 75 लाख रूपये के 41 कार्यो का लोकार्पण और 76 करोड़ 21लाख रूपये के 103 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।

18 जून को मुख्यमंत्री के करकमलों से जिन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। उनमें जैजैपुर के जिला जांजगीर-चांपा के हसौद में विश्राम गृह सह 2 नग आई-टाइप आवास गृह का निर्माण कार्य लागत 1 करोड़ 71 लाख रूपए, पोरथा से सराईपाली सड़क निर्माण लागत 1 करोड़ 9 लाख रूपए, जामपाली से जाजंग सड़क निर्माण लागत एक करोड़ 66 लाख रूपए, नगरदा से नवाडीह लागत 1 करोड़ 67 लाख रूपए, सकरेलीखुर्द से कुधारीटार लागत एक करोड़ 37 लाख रुपए, अकलतरा में पो.मे.अ.ज. बालक छात्रावास निर्माण (50 सीटर) लागत एक करोड़ 53 लाख रुपए, पामगढ़ में बेहानाला पर गाड़ाघाट स्टापडेम का निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ 40 लाख रुपए शामिल है।

इसी प्रकार भूमि पूजन एवं शिलान्यास होगा, उनमें सक्ती जिला जांजगीर चांपा में मल्दी सूवाडेरा (व्हाया नंदौर कला) अचानकपुर मार्ग 6 किलोमीटर पुल पुलिया सहित लागत 11 करोड़ रुपए, जांजगीर-चांपा के पोता सिंघरा मार्ग में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 17 करोड रुपए, ग्राम कुरदा विकासखंड बलौदा में रेट्राफिटिंग आधारित नल जल प्रदाय योजना लागत 2 करोड रूपए,
इसी प्रकार एकल ग्राम प्रदाय नल जल योजना के तहत पलारीखुर्द विकासखंड सक्ती में लागत 1 करोड़ 40 लाख रूपए, ग्राम बालपुर विकासखंड बलौदा में लागत एक करोड़ 15 लाख रुपए, ग्राम सेंदरी विकासखंड सक्ती में लागत एक करोड़ 27 लाख रुपए, ग्राम असौदा विकासखंड सक्ती में लागत एक करोड़ 17 लाख रुपए, ग्राम गिधौरी विकासखंड बम्हनीडीह में लागत एक करोड 09 लाख रुपए, ग्राम डोंगरी विकासखंड बलौदा में लागत एक करोड़ 58 लाख रुपए, ग्राम चारपारा विकासखंड बलौदा में लागत 1 करोड़ 47 लाख रूपए, ग्राम मुक्ता विकासखंड जैजैपुर में लागत 1 करोड़ 34 लाख रुपए, ग्राम कपिस्दा विकासखंड बम्हनीडीह में लागत एक करोड़ 53 लाख रुपए, ग्राम मडवा विकासखंड बलौदा में लागत एक करोड़ 34 लाख रुपए, ग्राम बसंतपुर विकासखंड बलौदा मे एक करोड़ 13 लाख रुपए, ग्राम मेहंदा विकासखंड नवागढ़ में एक करोड़ 29 लाख रुपए, ग्राम पाली विकासखंड नवागढ़ में एक करोड़ 42 लाख रुपए, ग्राम तनौद विकासखंड लागत 2 करोड़ रूपए, ग्राम तुलसी विकासखंड नवागढ़ में लागत 1 करोड़ 32 लाख रूपए, ग्राम उदय भाटा विकासखंड नवागढ़ में एक करोड़ 32 लाख रुपए का शिलान्यास किया जाएगा।
ग्राम भिलौनी विकासखंड नवागढ़ में रिट्रोफिटिंग आधारित नल जल प्रदाय योजना लागत एक करोड़ 73 लाख रुपए, अकलतरा में शास्त्री चैक से अंबेडकर चौक तक रोड डिवाइडर एवं रोड वाइंडिंग कार्य लागत 1 करोड़ 90 लाख रुपए और शक्ति में 1800 मेट्रिक टन 02 गोदाम निर्माण कार्य लागत करोड़ 5 लाख रूपए का शिलान्यास शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dsp स्तर के पुलिस अधिकारियों की अफसर शाही पर नकेल कसने आई जी ने जारी किया फरमान

Wed Jun 16 , 2021
Dsp स्तर के पुलिस अधिकारियों की अफसर शाही पर नकेल कसने आई जी ने जारी किया फरमान (अशोक कुमार अग्रवाल ) बिलासपुर (हाईटेक न्यूज ) 16जून 2021 बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने रेंज के सभी जिलों में पदस्थ डीएसपी स्तर के पुलिस अफसरों के अफसरशाही पर […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo